दानवीर भामाशाह की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित

दानवीर भामाशाह की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित

महावीर युवा मंच ने दी श्रद्धांजलि

 
bhamashah jayanti

उदयपुर 15 जनवरी 2022। महावीर युवा मंच द्वारा शनिवार को दानवीर भामाशाह की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर हाथीपोल स्थित भामाशाह सर्कल पर भामाशाह प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

मुख्य अतिथि मंच संरक्षक प्रमोद सामर थे। सामर ने कहा कि भामाशाह की समर्पण की प्रवृत्ति आज के परिप्रेक्ष में भी अनुकरणीय है। स्वतंत्रता के पुरोधा महाराणा के अनन्य सहयोगी दानवीर वीरवर भामाशाह ने मेवाड़ की रक्षार्थ सर्वस्व समर्पण कर स्वामीभक्ति, स्वदेश एवं स्वावलम्बन का जो उत्कृष्ट कार्य किया वह युगों-युगों तक स्वाभीमान के रक्षार्थ अर्पण चिरस्मरणीय है।  

अध्यक्ष डॉ. तुक्तक भानावत ने कहा कि भामाशाह न केवल दानवीर अपितु, युद्धवीर और जबर्दस्त सैन्य सगंठक थे। उन्होंने महाराणा प्रताप के लिए अपना सर्वस्व सर्मपण कर दिया और मेवाड़ की शान को बनाये रखा।

मंच के महामंत्री हर्षमित्र सरूपरिया ने कहा कि महाराणा प्रताप और भामाशाह जैसे जननायकों की प्रतिमाएं सार्वजनिक चौराहों पर लगनी चाहिए ताकि आमजन को प्रेरणा मिल सके।

कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष राजेश चित्तौड़ा, कर्मचारी नेता कमल बाबेल, भाजपा महामंत्री राजेन्द्र परिहार, एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री शैलेन्द्र चौहान, कनवर निमावत आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संयोजक महामंत्री हर्षमित्र सरूपरिया ने किया।

अध्यक्ष डॉ. भानावत ने बताया कि 16 जनवरी को भामाशाह की पुण्यतिथि पर रविवार को प्रशासनिक लॉकडाउन के कारण प्रोटोकोल की पूर्ण पालना करते हुए प्रतिवर्ष पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम स्थगित रखे गये हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal