राजसमन्द झील को निखारने सहित कई बिन्दुओं पर लिए गए निर्णय
संभागीय आयुक्त वैभव गालरिया ने मंगलवार को आरयूआईडीपी, एनएलसीपी एवं राजसमन्द के संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राजसमन्द झील के सौंदर्यीकरण, नाथद्वारा में सर्वसुविधा युक्त नया बस स्टेण्ड निर्माण, गोमती नदी के बहाव क्षेत्र के नालों की साफ-सफाई आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर निर्णय लिये गये।
संभागीय आयुक्त वैभव गालरिया ने मंगलवार को आरयूआईडीपी, एनएलसीपी एवं राजसमन्द के संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में राजसमन्द झील के सौंदर्यीकरण, नाथद्वारा में सर्वसुविधा युक्त नया बस स्टेण्ड निर्माण, गोमती नदी के बहाव क्षेत्र के नालों की साफ-सफाई आदि महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर निर्णय लिये गये।
संभागीय आयुक्त ने प्रसिद्घ राजसमन्द झील को पानी से सरोबार रखने के लिए आरयूआईडीपी एवं संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे इसके बहाव क्षेत्र में आने वाली प्रमुख गोमती नदी तथा आसपास के क्षेत्र में आने वाले अवरुद्ध हो रहे नालों का चिह्नीकरण करें।
उन्होंने कहा कि झील के मध्य स्थित टापू को पर्यटन एवं बड्र्स के लिए आइलैण्ड के रूप में विकसित किया जाये। उन्होंने कहा कि इस नदी के विकास के लिए पूर्व में सीवरेज एवं नालों के लिए किये गये सर्वे का संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर वस्तुस्थिति से अवगत कराए।
संभागीय आयुक्त ने कहा कि राजसमन्द जिले एवं नाथद्वारा में विभिन्न विकास कार्यो को गति प्रदान करने के लिए वे स्वयं राजसमन्द में जिला कलक्टर एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। राजसमंद विधायक के सुझाव पर शहर के गरीब एवं बीपीएल परिवारों को राजस्थान अर्फोडेबल हाउसिंग पॉलिसी की तर्ज पर मकान निर्माण के संबंध में संभागीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें ताकि इनके लिए आवासीय कॉलोनी विकसित की जा सके।
इस अवसर पर राष्ट्रीय झील संरक्षण प्रोजेक्ट के तहत उदयपुर शहर के उदयसागर, पिछोला एवं फतहसागर झीलों के रखरखाव आदि पर भी विचार विमर्श किया।
बैठक में राजसमन्द विधायक किरण माहेश्वरी ने बडे सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए ऑडिटोरियम निर्माण, राजसमन्द में गौरवपथ निर्माण, पुराने बस स्टेण्ड पर विभिन्न सुविधाएं विकसित करने, पेयजल पाइप लाइन बिछाने, सडकों की मरम्मत, सीवरेज, बाईपास का निर्माण, सार्वजनिक पार्क विकसित करने, शहर के प्रवेश मार्गो पर स्वागत द्वार निर्माण करने आदि का सुझाव दिया।
इस अवसर पर आरयूआईएफडीसीओ के टीम लीडर वी.के.गर्ग, आरयूआईडीपी के अकोदिया, मिराज ग्रुप के प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal