स्वाइनफ्लू वायरल से सुरक्षा हेतु काढ़ा वितरण
श्रीराम कॉलेज ऑफ टीचर्स एज्यूकेशन, गोकुलपुरा, आयड़, उदयपुर के तत्वाधान में स्वाइनफ्लू वायरल से सुरक्षा हेतु शिविर लगाकर काढ़ा वितरण किया गया।
श्रीराम कॉलेज ऑफ टीचर्स एज्यूकेशन, गोकुलपुरा, आयड़, उदयपुर के तत्वाधान में स्वाइनफ्लू वायरल से सुरक्षा हेतु शिविर लगाकर काढ़ा वितरण किया गया।
प्राचार्या डॉ प्रकाशलता कोठारी, निदेशक श्रीमती भावना चौधरी व लोकेश चौधरी तथा व्यवस्थापक श्री मनोहर चौधरी ने महाविद्यालय व स्कूल के विद्यार्थियों को काढ़ा पिलाकर शिविर का शुभारम्भ किया।
डॉ महेशचन्द्र दीक्षित व डी.एस. झाला व आशीष दाधीच के निदेशन में काढ़ा तैयार किया गया तथा शिविर के दौरान डॉ महेशचन्द्र ने विद्यार्थियों व शहरवासियों को स्वाइनफ्लू व मौसमी बिमारियों से बचाव से सम्बन्धित कारगर आयुर्वेदिक उपाय व नुस्खे बताये तथा समय पर चिकित्सा लेने की सलाह दी।
कार्यालय प्रभारी आशीष दाधीच ने बताया कि श्रीराम उ. मा. विद्यालय, रा. बालिका उ. मा. विद्यालय के विद्यार्थियों को काढ़ा पिलाया गया तथा जैसे जैसे आयड़ व आसपास के शहरवासियों को शिविर की जानकारी मिलती गई बड़ी संख्या में लोग शिविर में पहँुच कर काढ़ पीकर लाभान्वित हुए।
डॉ रमेशचन्द्र जोशी ने सभी का आभार प्रर्दशन करते हुए महाविद्यालय व विद्यालय स्टॉफ के योगदान की सराहना की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal