डेकोर इंडिया शो का आगाज


डेकोर इंडिया शो का आगाज

इंटीरियर और रियल स्टेट की दुनिया के चार दिवसीय डेकोर इंडिया शो का आगाज आज बी .एन कॉलेज के प्रांगण में हुआ। एसजीएम कम्युनिकेशन की ओर से आयोजित इस शो का उद्घाटन सांसद गिरिजा व्यास, महासचिव किरण माहेश्वरी, सभापति रजनी डांगी द्वारा फीता काटकर किया गया।

 

डेकोर इंडिया शो का आगाज

इंटीरियर और रियल स्टेट की दुनिया के चार दिवसीय डेकोर इंडिया शो का आगाज आज बी .एन कॉलेज के प्रांगण में हुआ। एसजीएम कम्युनिकेशन की ओर से आयोजित इस शो का उद्घाटन सांसद गिरिजा व्यास, महासचिव किरण माहेश्वरी, सभापति रजनी डांगी द्वारा फीता काटकर किया गया।

इस अवसर पर डॉ. गिरिजा व्यास ने कहा कि ऐसे शो लोगो के लिए बेहद मददगार साबित होते है। उन्होंने कहा कि खासकर तब जब एक ही छत के निचे घर की सभी सुविधाएँ उपलब्ध हो। वही किरण माहेश्वरी ने कहा कि हर इन्सान का सपना होता है की उसका घर भी अच्छा सजावट भरा और सुन्दर हो, परन्तु उन्हें पता नहीं होता है की किस तरह वह अपने घर को सुन्दर रख पाए तो वो सभी जानकारी इस शो में देखने को मिलेगी। रजनी डांगी ने कहा की डेकोर हर साल अपने उदेश्य में सफल रहा है और इस बार भी यही कामना करते है की वह सफल हो।

एसजीएम कम्युनिकेशन के डी.एस माहेश्वरी ने अपने हर साल की यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि शो में इस बार दो डोम बनाये गए है, जिनमे बेहतरीन स्टाल्स सजाई गयी है। सभी स्टाल्स पर विभिन्न तरह के उत्पाद सजाए गए है। शहर में देश दुनिया की नामचीन टाइल्स और बाथ फिटिंग कंपनियों ने अपनी स्टाल्स लगायी है, जिसके जरिये कामनिया अपने नए उत्पाद डिस्प्ले कर रहे है।

शो में इस बार पहले डोम में सैनेटरी, बाथ फिटिंग, बिल्डिंग मटेरियल, टाइल्स फिटिंग व मार्बल्स की सभी रेंज उपलब्ध है और दुसरे डोम में रियल स्टेट, होम फाइनेंस, इंडियन और इम्पोर्टेड फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और घर को सजाने के सभी आइटम विभिन्न वैरायटी में उपलब्ध कराई गयी है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags