नगरीय विकास के लिए समर्पित दायित्व निभाएं – मंजीतसिंह


नगरीय विकास के लिए समर्पित दायित्व निभाएं – मंजीतसिंह

स्वायत्त शासन विभागीय प्रमुख शासन सचिव डॉ. मंजीतसिंह ने नगर निकायों से कहा है कि वे नगरीय विकास तथा सौंदर्यीकरण गतिविधियों के साथ ही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में समय पर लक्ष्य हासिल करने के लिए सजग एवं समर्पित दायित्व निभाएं।

 
नगरीय विकास के लिए समर्पित दायित्व निभाएं – मंजीतसिंह

स्वायत्त शासन विभागीय प्रमुख शासन सचिव डॉ. मंजीतसिंह ने नगर निकायों से कहा है कि वे नगरीय विकास तथा सौंदर्यीकरण गतिविधियों के साथ ही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों में समय पर लक्ष्य हासिल करने के लिए सजग एवं समर्पित दायित्व निभाएं।

प्रमुख शासन सचिव डॉ. मंजीतसिंह ने शुक्रवार अपराह्न उदयपुर जिला कलक्ट्री सभागार में नगर निगम सहित जिले के नगर निकायों के अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। प्रमुख शासन सचिव ने नगर निकायों की विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की और दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम के आयुक्त सिद्धार्थ सिहाग एवं यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता सहित नगर निगम एवं यूआईटी तथा जिले की नगरपालिकाओं से संबंधित अधिकारियों और विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया और नगरीय विकास से संबंधित तमाम गतिविधियों की जानकारी दी।

डॉ. मंजीतसिंह ने स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और इससे संबंधित तमाम गतिविधियों में मुस्तैदी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्ता, समयबद्धता एवं उपयोगिता का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाए और इससे संबंधित हर कार्य को रफ्तार दी जाए। उन्होंने पोल हटाकर भूमिगत लाईनें बिछाने, स्ट्रीट लाईटें हटाकर दीवारों पर विशेष ढंग से बिजली व्यवस्था, बिजली व टेलीफोन लाईनों को भूमिगत करने आदि के बारे में शीघ्र ही कार्ययोजना बनाने के निर्देश नगर निगम, बीएसएनएल तथा बिजली विभाग को दिए और कहा कि इनके अधिकारी मिल कर तय करें। इसके लिए स्मार्ट सिटी के एक्सपर्ट के सुझावों के अनुरूप कार्य करने को कहा गया। इसी प्रकार पार्किंग से संबंधित व्यवस्थाओं के लिए यूआईटी, नगर निगम, रोडवेज आदि के अधिकारियों से मिलकर योजना बनाने को कहा गया।

प्रमुख शासन सचिव ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत नगर निकायों को ओडीएफ घोषित करने के लिए प्रभावी कार्य करने, प्रवेश बिन्दुओ  सहित नगरीय सौंदर्य, पालिथीन रोक को सख्ती से लागू करने, सार्वजनिक शौचालयों का पर्याप्त संख्या में निर्माण, संस्थागत काम-काज को बेहतर बनाने, रोजाना ई मेल देखने व त्वरित कार्यवाही करने, आईईसी गतिविधियों को प्रभावी ढंग से लागू करने, एलईडी लाईटें लगाने, स्मार्ट सिटी के लिए जियो टैग का इस्तेमाल करने, बोर्ड बैठकों में नियमितता लाने, शहरों में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के बेहतर सूत्रपात आदि के बारे में विस्तार से निर्देश दिए।

उन्होंने जानकारी दी कि शीघ्र ही नई भर्ती से विभिन्न पदों पर कार्मिक उपलब्ध हो जाएंगे। इसकी प्रक्रिया जारी है।  प्रमुख शासन सचिव डॉ. सिंह ने जिले की नगरपालिकाओं से उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी ली।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags