सिद्धों के जयकारों के साथ विधान में अघ्र्य समर्पित


सिद्धों के जयकारों के साथ विधान में अघ्र्य समर्पित

सेक्टर 11 स्थित आदिनाथ भवन में आदिनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्तिक अष्टान्हिका पर्व पर आचार्य कनकनन्दी गुरूदेव ससंघ के सानिध्य में नौ दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान के छठे दिन मंगलवार को प्रात: आदिनाथ भगवान एवं सिद्धचक्र यंत्र का पंचामृत अभिषेक पंडित विनोद पगारिया के मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। वहीं अर्जुनलाल कोडिया परिवार द्वारा शान

 

सिद्धों के जयकारों के साथ विधान में अघ्र्य समर्पित

सेक्टर 11 स्थित आदिनाथ भवन में आदिनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कार्तिक अष्टान्हिका पर्व पर आचार्य कनकनन्दी गुरूदेव ससंघ के सानिध्य में नौ दिवसीय सिद्धचक्र महामंडल विधान के छठे दिन मंगलवार को प्रात: आदिनाथ भगवान एवं सिद्धचक्र यंत्र का पंचामृत अभिषेक पंडित विनोद पगारिया के मंत्रोच्चारण के साथ किया गया। वहीं अर्जुनलाल कोडिया परिवार द्वारा शान्तिधारा की गई।

नवदेवता पूजा, आदिनाथ पूजा एवं नन्दीश्वर पूजा के पश्चात सिद्धचक्र विधान की आठवीं पूजा के 1024 मंत्रों के तहत विधान मण्डप पर 330 अष्ट द्रव्य श्रीफल युक्त अघ्र्य समर्पित किये गये।

संगीतकार की भोपाल से आई केशव एण्ड पार्टी के केसरिया.. केसरिया… आज हमारो रंग केसरिया की धुन पर इन्द्र- इन्द्राणियों ने भक्ति नृत्य करते हुए प्रभु की आराधना की।

ट्रस्ट के महामंत्री रोशनलाल गदावत ने बताया कि विधान के तहत गुरूवार को प्रात: आचार्य कनकनन्दी गुरूदेव ससंघ का पिच्छी परिवर्तन होगा एवं अष्टान्हिका के उपवास करने वाली महिलाओं द्वारा बैण्डबाजों के साथ आदिनाथ भवन से आदिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में पूजन सामग्री पहुंचाई जाएगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags