व्यावसायिक सेवा सम्मान के साथ दीपावली स्नेहमिलन समारोह आयोजित
रोटरी क्लब उदय द्वारा कल एश्वर्या कॉलेज में व्यावसायिक सेवा सम्मान के साथ दीपावली स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जमीनी स्तर से जुड़े विभिन्न व्यावसायिक सेवाओं के 7 जनों को सम्मानित किया गया। दीपावली स्नेहमिलन समारोह में नन्हें-नन्हें बालकों ने संगीतमय गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
रोटरी क्लब ‘उदय’ द्वारा कल एश्वर्या कॉलेज में व्यावसायिक सेवा सम्मान के साथ दीपावली स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जमीनी स्तर से जुड़े विभिन्न व्यावसायिक सेवाओं के 7 जनों को सम्मानित किया गया। दीपावली स्नेहमिलन समारोह में नन्हें-नन्हें बालकों ने संगीतमय गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
क्लब अध्यक्ष शालिनी भटनागर ने बताया कि विभिन्न क्लब अपने-अपने व्यवसाय में अग्रणी लोगों को सम्मानित किया जाता रहा है लेकिन रोटरी क्लब उदय ने पहली बार जमीन स्तर से जुड़े रहकर अप्रत्यक्ष रूप से अपने कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने वाले 7 जनों जिसमें मणि मेघवाल, हेमा गरासिया, सोहनसिंह परमार, खेमराज गायरी, नारायण पटेल, सोहनलाल मेघवाल व तेजसिंह राठौड़ को राघव भटनागर, सहायक प्रान्तपाल निधि सक्सेना, मोहन बी. नरूला ने माल्यार्पण कर, उपारना ओढ़ाकार तथा स्मृ़तिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह के संबोधित करते हुए निधि सक्सेना ने कहा कि इस प्रकार के लोगों को व्यावसायिक सेवा सम्मान से सम्मानित कर क्लब अपने आपको को गौरवान्वित महसूस करता है।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में वैभव ने ईश वंदना प्रस्तुत की जबकि अन्त में संयुक्त सचिव राघव भटनागर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal