geetanjali-udaipurtimes

राजपूत महासभा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर सम्भाग का दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को सम्पन्न हुआ। संस्थान के सचिव गणपत सिंह पंवार ने बताया कि रावजी का हाटा स्थित समाज भवन में रविवार शाम को दीपावली

 | 
राजपूत महासभा का दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

राजपूत महासभा संस्थान उदयपुर सम्भाग का दीपावली स्नेह मिलन समारोह रविवार को सम्पन्न हुआ। संस्थान के सचिव गणपत सिंह पंवार ने बताया कि रावजी का हाटा स्थित समाज भवन में रविवार शाम को दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आगाज एकलिंगनाथ की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।

समारोह की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष दलपत सिंह चूंडावत ने की, जबकि मुख्य अतिथि हेमराज सिंह भाटी एवं जगदीशराज सिंह थे।

समारोह को सम्बोधित करते हुए दलपत सिंह चूंडावत ने कहा कि आगामी फरवरी माह में बसंत पंचमी पर आयोज्य समाज के 20वें सामूहिक विवाह में प्रत्येक समाजजन कंधे से कंधा मिलाकर इसे ऊँचाईयों पर ले जाए और समाज की गतिविधियों से जुड़ इसके विकास में भागीदारी निभाएं।

उन्होंने कहा कि आगामी जनवरी माह में समाज के युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन किया जाएगा। साथ ही समाज की युवा प्रतिभाओं को निखारने हेतु विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। समारोह को सम्बोधित करते हुए हेमराज सिंह भाटी ने कहा कि प्रत्येक समाजजन को संकल्प लें कि वे किसी न किसी रूप में अपनी भागीदारी निभाएंगे, चाहे समय दान देकर, अर्थ दान देकर या विद्या दान देकर।

हम ये दृढ़ निश्चय कर लें हम समाज के सुदृढ़ विकास हेतु तन-मन-धन से समर्पित रहेंगे। उन्होंने महिला समिति द्वारा किए गए जा रहे समाजोत्थान के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए महिला समिति की अध्यक्षा सरस्वती देवी तंवर ने कहा कि महिला समिति की सदस्याएं कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और प्रत्येक कार्य में अपनी भागीदारी पूरी जिम्मेदारी के साथ निभा रही है और इसी कड़ी में आगामी बसंत पंचमी पर होने वाले समाज के 20वें सामूहिक विवाह की तैयारियां भी उन्होंने व्यापक स्तर पर शुरू कर दी है।

इस बार सामूहिक विवाह में अधिक से अधिक जोड़े परिणय सूत्र में बंधे इस हेतु घर-घर जाकर जन सम्पर्क किया जा रहा है और उनके नेतृत्व में गठित टीमें विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जन जागरण कर रही है।

समारोह को समाज के वरिष्ठ राधाकिशन राठौड़, जगदीश सिंह, देवी सिंह पंवार ने भी सम्बोधित किया। सम्मेलन में तेज सिंह सिसोदिया ने भजन प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महामंत्री जय सिंह पंवार ने किया, जबकि धन्यवाद की रस्म गणपत सिंह पंवार ने अदा की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal