डेज़लिंग दिवाली में दीपू श्रीवास्तव ने दी प्रस्तुति


डेज़लिंग दिवाली में दीपू श्रीवास्तव ने दी प्रस्तुति

सेलिब्रेशन मॉल में आयोजित दिवाली उत्सव ‘डेज़लिंग दिवाली‘ के मौके पर आकर्षक सजावट से सजे मॉल में रविवार की शाम शहरवासियो के लिये खास तौर पर हंसी की सौगात लिये रही। मॉल में आयोजित उत्सव में लोगो ने शॉपिंग के साथ ही स्टेण्ड अप कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव ने हंसी की फुलझडियों का जम कर आनंद […]

 

डेज़लिंग दिवाली में दीपू श्रीवास्तव ने दी प्रस्तुतिसेलिब्रेशन मॉल में आयोजित दिवाली उत्सव ‘डेज़लिंग दिवाली‘ के मौके पर आकर्षक सजावट से सजे मॉल में रविवार की शाम शहरवासियो के लिये खास तौर पर हंसी की सौगात लिये रही। मॉल में आयोजित उत्सव में लोगो ने शॉपिंग के साथ ही स्टेण्ड अप कॉमेडियन दीपू श्रीवास्तव ने हंसी की फुलझडियों का जम कर आनंद लिया। सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार दीपू श्रीवास्तव ने समसामयिक मुद्दे, दिवाली, त्यौहार, महंगाई, बच्चों और पति पत्नी की पारिवारिक नोकझोंक जैसे विषयों पर मॉल में मौजूद सभी लोगो को हंसते हंसते लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया। दीपू श्रीवास्तव ने फिल्मी रेल्वे अनाउंसमेन्ट और ट्रेन में सफर के किस्से को सभी ने खूब पसंद किया।

मॉल प्रबंधन के अनुसार सेलिब्रेशन मॉल में आने वाले सभी लोगों को पारिवारिक माहौल में खरिददारी के साथ-साथ स्वस्थ मनोरंजन देने के अपने वादे के तहत् आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों में इसी तर्ज पर प्रत्येक रविवार को सांस्कृतिक शाम का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के तहत् अगले रविवार को इण्डियाज़ गोट टेलेण्ट के प्रतिभागी जौधपुर के सुप्रसिद्ध लंगा बंधुओं की प्रस्तुती होगी।

सेलिब्रेशन मॉल में प्रस्तुती देने आये दीपू श्रीवास्तव ने अपनी प्रस्तुती से पूर्व बातचीत में कहा की उन की दिली तमन्ना है की हंसते हंसाते हुए दुनिया को स्वस्थ मनोरंजन देने की उनकी कोशिश हमेशा जारी रहेगी। अपने बडे भाई राजू श्रीवास्तव को अपना आदर्ष और गुरू मानने वाले दीपू श्रीवास्तव ने कहा की लोग पहले कॉमेडी पर हंसते थे और अब कॉमेडियन पर। उन्होने कहा की वे या उनके बडे भाई राजू हंसाने के लिये कभी द्विअर्थी शब्दो का इस्तेमाल नही करते है। जो लोग पैसो की खातिर फूहड कॉमेडी करते हैं वे लम्बे समय तक इस इण्डस्ट्री मे नहीं टिक पाते है।

दीपू अब तक देश विदेश में 2500 से ज्यादा शो कर चुके हैं, और धमाल नम्बर वन जैसे रियलिटी शोज़ में अपनी हास्य कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। दीपू श्रीवास्तव ने भावनाओ को समझों,मेरी पडोसन फिल्म में भी काम किया है और नये वर्ष मे उनकी आने वाली फिल्म स्टूपिड्स चार दोस्तो कहानी है जिसमें उन्होने बंगाली किरदार निभाया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags