गिट्स में समारोह पूर्वक हुआ उपाधि वितरण कार्यक्रम का आयोजन
गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टड़ीज डबोक उदयपुर में उपाधि वितरण कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ने उससे सम्बद्ध शिक्षण संस्थानों को विद्यार्थियो को उपाधि वितरण का अवसर दिया हैं। इसी के तहत इस उपाधि वितरण समारोह का कार्यक्रम किया गया।
गीतांजली इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टड़ीज डबोक उदयपुर में उपाधि वितरण कार्यक्रम का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ने उससे सम्बद्ध शिक्षण संस्थानों को विद्यार्थियो को उपाधि वितरण का अवसर दिया हैं। इसी के तहत इस उपाधि वितरण समारोह का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान पदाधिकारियों एवं प्रबन्धन तंत्र द्वारा राष्ट्रीय गान तथा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवल्लन के साथ की गई। संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि इस उपाधि वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एम.बी.ए. के निदेशक डाॅ. पी.के.जैन सम्मिलित हुए। बतौर मुख्य अतिथि डाॅ. जैन ने उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियो को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगो ने कठिन परिश्रम करके अपने आप स्थापित किया है वह सराहनीय हैं। शिक्षा वह हैं जो आजीविका चलाने हेतु नहीं अपितु समाज निर्माण में काम आये।
कार्यक्रम के संयोजक डीन एकेडमिक डाॅ. पी.सी. बापना ने बताया कि इस समारोह में सत्र 2017-2018 के उत्तीर्ण स्नाकोत्तर तथा स्नातक दो प्रकार के उपाधियों का वितरण हुआ। मास्टर ऑफ़ टेक्नोलाॅजी की उपाधि डाॅ. मनीष वर्मा द्वारा एवं एम.सी.ए. की उपाधि विभागाध्यक्ष प्रो. हेमन्त साहू द्वारा वितरण करवाया गया। स्नातक उपाधियों का वितरण ब्रान्च के आधार पर किया गया। जहां पर इलेक्ट्रीकल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के उपाधियां डाॅ. पी.सी. बापना, इलेक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन इन्जिनियरिंग ब्रान्च की उपाधियां प्रो. राजीव माथुर, कम्प्यूटर र्साइंस इन्जिनियरिंग ब्रान्च की उपाधियां डाॅ. मयंक पटेल तथा मैकेनिकल तथा ऑटोमोबाइल इन्जिनियरिंग ब्रान्च की उपाधियां डाॅ. दीपक पालीवाल द्वारा वितरित करवाई गई।
उपलब्धियां वितरण करने के बाद विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गयी कि वे अपने उपाधि का सदुपयोग आजीवन मानव कल्याण के लिए करेंगे तथा समाज व देश के प्रति निष्ठावान रहेंगे। उपाधियां प्राप्त करने के बाद पूर्व छात्रों के चेहरों पर खुशियां साफ झलक रही थी। इस अवसर पर वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड सहित सभी गीतांजली परिवार उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन अंजली धाबाई द्वारा किया गया। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal