मोहर्रम की तैयारियों को लेकर प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित


मोहर्रम की तैयारियों को लेकर प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

आगामी रविवार को मोहर्रम के दिन पर शहर में कानुन एवं शांति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सदभाव बनाए रखने को लेकर सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर नगर ने पुलिस एवं समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली।

 
मोहर्रम की तैयारियों को लेकर प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

आगामी रविवार को मोहर्रम के दिन पर शहर में कानुन एवं शांति व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सदभाव बनाए रखने को लेकर सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर नगर ने पुलिस एवं समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बैठक ली।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मो. यासीन पठान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि शहर में मोहर्रम का दिन अमन चैन, भार्इचारा एवं शान्तिपूर्व मनाए जाने की परम्परा रही है। उन्होंने पर्व पर निकाले जाने वाले ताज़ियों के सम्बन्ध में कहा कि इनके साथ चलने वाले स्वंय सेवकों को परिचय पत्रा जारी किये जाएं ताकि किसी भी परिस्थिति में उनकी पहचान की जा सके।

उन्होंने निकाले जाने वाले ताज़ियों पर कहा कि सम्बनिधत लार्इसेंसधारी अपने स्वंयसेवकों के साथ बैठक कर इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दें। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा ताज़िये निकाले जाने वाले मार्गों की साफ सफार्इ, तारों को उंचा करने सहित अन्य व्यवस्था समय रहते पूर्ण कर ली जाएगी।

इस सम्बन्ध में बैठक में उपस्थित सम्बंधित थानाधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिये गए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक तेजराज सिंह सहित सम्बनिधत थानाधिकारी एवं मुसिलम समुदाय के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

अधिकारियों ने बैठक के उपरान्त ताजिये निकाले जाने वाले मार्ग का अवलोकन भी किया। जिला कलेक्टर विकास भाले ने जगदीश मन्दिर से लेकर लाल घाट तक के क्षेत्र का दौरा किया।

करीबन शाम छ: बजे कलेक्टर ने ताज़िये ले जाने वाले रास्ते का दौरा जगदीश मन्दिर से शुरू किया, भाले के साथ नगर परिषद आयुक्त सत्यनारायण आचार्य, एस.डी.एम् पुष्पेन्द्र सिंह, ए.डी.एम् सिटी महोम्मद यासीन पठान, डिप्टी एस.पी आनन्द कुमार, डिप्टी एस.पी दयानन्द सारण, डिप्टी एस.पी यातायात महेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस निरीशक शहर तेजराज सिंह और सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

भाले ने रास्ते में दुकान मालिकों की परेशानिया सुनी, अंत में भाले ने लाल घाट का मुआयना किया जहाँ ताज़ीयों का विसर्जन किया जाता है, घाट पर कोई दुर्घटना न हो इसलिए घाट पर उपलब्ध जे.टी को मोहर्रम के दिन बंद रखने के आदेश दिए हैं। क्षेत्र का अंतिम मुआयना 24 नवम्बर को कलेक्टर विकाश भाले वापस करेंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags