उदयपुर में जीएसटी पर होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मोहनलाल सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में आम आदमी पार्टी, उदयपुर के पदाधिकारियों से मुलाकात की। मनीष सिसोदिया ने राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों का फीडबैक लिया। वे उदयपुर संभाग व आसपास जिलों की 40 विधानसभा के संगठन प्रभारियों से मिले और संगठन की स्थिति का जायजा लिया। सिसोदिया ने कहा कि आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए अभी से रणनीति तैयार की जा रही है। उन्होंने संगठन को और मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 11 मार्च के बाद राजस्थान में पोस्टर अभियान चलाया जाएगा। बैठक में झालावाड़, बारा, कोटा, बूंदी, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और उदयपुर के पदाधिकारी शामिल थे। इसमें उदयपुर संभागीय प्रभारी सुनील आगीवाल, शैलेंद्र शर्मा, अशोक बोहरा, जितेंद्र शर्मा, नवीन पालीवाल, भरत कुमावत, राजेश चौहान, मोहम्मद हनीफ, हेमराज लोहार, दीपेश शर्मा और अनेको कार्यकर्ता मौजूद थे।