दिल्ली इन्टरनेशनल ओपन शतरंज प्रतियोगिता ध्रुव दक ने किया कमाल
दिल्ली शतरंज संघ की मेजबानी में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में सम्पन्न हुई 14वीं दिल्ली इन्टरनेशनल ओपन ग्रेड मास्टर्स शतरंज प्रतियोगिता में चेस इन लेकसिटी के शातिरों ने शानदार प्रदर्षन किया।
दिल्ली शतरंज संघ की मेजबानी में अखिल भारतीय शतरंज महासंघ विश्व शतरंज महासंघ के तत्वावधान में सम्पन्न हुई 14वीं दिल्ली इन्टरनेशनल ओपन ग्रेड मास्टर्स शतरंज प्रतियोगिता में चेस इन लेकसिटी के शातिरों ने शानदार प्रदर्षन किया।
चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि भारत की सबसे बड़ी इस प्रतियोगिता में शहर के सेन्ट एन्थोनीज स्कूल के धु्रव दक ने धमाके दार प्रदर्षन करते हुए दस चक्र पश्चात् 7.5 अंक बनाकर ओवरऑल वर्ग में 58, अण्डर 16 वर्ग में तीसरा व राजस्थान के शातिरों में दुसरा स्थान हासिल किया साथ ही अपने दमदार प्रदर्षन की बदोलत अपनी अन्तर्राष्ट्रीय फिड़े रेटिंग में 70 पोइन्ट का इजाफा किया।
व अन्य खिलाडि़यों में भावेष पण्डियार 6.5 अंक, दिव्यांषु बाबेल 6 अंक, अरूण कटारिया 5 अंक, चिन्मय दानावत 4.5 अंक वंदन लोढ़ा 4 अंक, प्रखर चपलोत 4 अंक, कुशाल पटेल 3.5 अंक बनाए व राजस्थान में प्रथम 24 स्थानों पर कब्जा जमाया।
प्रशिक्षक व सचिव विकास साहू ने बताया कि ध्रुव के अतिरिक्त अन्य खिलाडि़यों की फिड़े रेटिंग में गिरावट हुई है। साथ ही उभरते हेुए शातिर प्रखर चपलोत की नई फिडे़ रेटिंग फरवरी लिस्ट में विष्व शतरंज महासंघ द्वारा जारी की जाएगी। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्षन करने वाले धु्रव दक को चेस इन लेकसिटी द्वारा नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal