मारवाड़-नाथद्वारा रेल लाईन की फाईनल लोकेशन सर्वे को शीघ्र मंजूरी देने की मांग
मेवाड़ रेल विकास परिषद बेंगलोर की ओर से बेंगलोर में आये रेल मंत्री सुरेश प्रभु का मारवाड़-मावली गेज परिवर्तन को मंजूरी देने पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
मेवाड़ रेल विकास परिषद बेंगलोर की ओर से बेंगलोर में आये रेल मंत्री सुरेश प्रभु का मारवाड़-मावली गेज परिवर्तन को मंजूरी देने पर अभूतपूर्व स्वागत किया गया।
परिषद अध्यक्ष प्रकाश माण्डोत ने बताया कि इस अवसर पर परिषद की ओर से रेल मंत्री प्रभु को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमें मांग की गई कि मारवाड़-नाथद्वारा रेल के सर्वे के पश्चात उसकी फाईनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी दी जाए। साथ ही यह भी मांग की गई कि इस प्रोजेक्ट के लिए बजट में जो राशि आवंटित की गई उसे दुगुना किया जाए।
माण्डोत ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया कि इस परियोजना के लिए केबिनेट कमेटी एवं आर्थिक मामलों के मंत्रालय की स्वीकृति लेनी होती है जिसके लिए इस परियोजना को कमेटी एवं उक्त मंत्रालय के पास स्वीकृति के लिए इस प्रोजेक्ट को शीघ्र भेजा जाए। प्रोेजेक्ट के सफल संचालन के लिए एक डेडीकेटेड टीम की मंजूरी दी जाए ताकि इस परियोजना को गति प्रदान करने के लिए उप मुख्य अभियंता के नेतृत्व में सहायक अभियंता एवं स्टाफ की नियुक्ति की जाए। उन्होेंने बताया कि रेल मंत्री प्रभु का परिषद की ओर से मैसूर पेठा, मेसूर सिल्क शॉल एवं सेण्डल वुड की माला के साथ सदस्यों ने अभूतपूर्व स्वागत किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal