सरकार से मजदूरों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग
पिछले लगभग डेढ़ माह से विभिन्न जिलों में रेती खनन पर लगी पाबंदी के हटने तक राज्य सरकार एवं प्रशासन से मजदूरों के जीवनयापन की वैकल्पिक व्यवस्था करने की म
पिछले लगभग डेढ़ माह से विभिन्न जिलों में रेती खनन पर लगी पाबंदी के हटने तक राज्य सरकार एवं प्रशासन से मजदूरों के जीवनयापन की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग को लेकर बिल्डिंग वर्कर्स मजदूर एकता यूनियन की तरफ से बुधवार को टाउन हॉल से मजदूरों की रैली प्रारम्भ कर जिला कलेक्ट्री कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए यूनियन के अध्यक्ष मुनव्वर खां ने बताया कि, उदयपुर शहर के आस पास के गांवों से हजारों मजदूर शहर में किराया खर्च करके मजदूरी की तलाश में आते हैं, लेकिन 90 प्रतिशत मजदूरों को काम नहीं मिलने से उन्हें वापस लौटना पड़ता है। मुनव्वर खां ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में सही पैरवी नहीं करने से रेती खनन पर रोक लगी है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार व प्रशासन की इन हालात में उदासीनता से घर घर में त्राही त्राही मची हुई है और इस समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो विस्फोटक स्थिति पैदा हो जाएगी।
मुनव्वर खां ने बताया कि मजदूरों के जिला कलेक्ट्री पर प्रदर्शन के बाद सभा आयोजित की जाएगी, जिसे माकपा जिला सचिव बी.एल.सिंघवी, सीटू जिलाध्यक्ष पी.एल.श्रीमाली, मजदूर नेता मोहनलाल खोखावत, माकपा पार्षद राजेश सिंघवी आदि नेता सम्बोधित करेंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal