राजसमंद-मुंबई ट्रेन की उठी मांग
राजसमंद/नई दिल्ली 17 दिसंबर 2025 । राजसमंद की सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर राजसमंद संसदीय क्षेत्र में रेलवे से जुड़े विकास कार्यों एवं यात्री सुविधाओं को लेकर विस्तृत और सार्थक चर्चा की गई।
सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के समक्ष राजसमंद से मुंबई तक नई रेल सेवा प्रारंभ करने, क्षेत्र के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर प्रमुख ट्रेनों के ठहराव सुनिश्चित करने तथा यात्रियों की सुविधा बढ़ाने से जुड़े विषयों को प्रमुखता से रखा। इसके साथ ही उन्होंने देवगढ़-बर हरिपुर रेलवे रूट की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की, जिस पर केंद्रीय रेल मंत्री ने मार्ग से संबंधित स्थिति की जानकारी तस्वीरों के माध्यम से साझा की।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद द्वारा उठाए गए सभी बिंदुओं को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए इन विषयों पर शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि रेलवे संपर्क और सुविधाओं का विस्तार न केवल क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग है, बल्कि इससे राजसमंद के औद्योगिक, पर्यटन एवं आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी। उन्होंने केंद्र सरकार एवं रेल मंत्रालय के सकारात्मक सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
#Rajsamand #RajasthanNews #MahimaKumariMewar #AshwiniVaishnaw #IndianRailways #RailwayDevelopment #RajsamandMP #RajasthanInfrastructure #UdaipurDivision
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
