विशेष बाल ग्राम सभा मे उठी शिक्षको की मांग


विशेष बाल ग्राम सभा मे उठी शिक्षको की मांग

जहां ग्राम सभाओ में सड़क, पानी और निर्माण कार्यों पर ही चर्चा की जाती है वही दूसरी और जनजाति बाहुल क्षेत्र सराडा पंचायत समिति के निम्बोदा ग्राम पंचायत मे आज की ग्राम सभा पूर्ण रूप से बच्चो को समर्पित रही।

 

विशेष बाल ग्राम सभा मे उठी शिक्षको की मांग

जहां ग्राम सभाओ में सड़क, पानी और निर्माण कार्यों पर ही चर्चा की जाती है वही दूसरी और जनजाति बाहुल क्षेत्र सराडा पंचायत समिति के निम्बोदा ग्राम पंचायत मे आज की ग्राम सभा पूर्ण रूप से बच्चो को समर्पित रही।

निम्बोदा ग्राम पंचायत के सरपंच वार्ड पंच स्थानीय लोग एवं गायत्री सेवा संस्थान के प्रतिनिधि गांव के माध्यमिक विद्यालय मे पहुंच कर बच्चो को अपने साथ सम्मिलित करते हुए ग्राम सभा का आयोजन किया।

ग्राम सभा की अध्यक्षता निम्बोदा सरपंच एवं अध्यक्ष ग्राम पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति प्रभु लाल मीणा ने बताया कि हमारी पंचायत से कोई भी बच्चा श्रम कार्यों में नही जाना चाहिए किसी भी परिवार की कोई भी समस्या हो वे ग्राम पंचायत से सम्पर्क करे पर बच्चो को श्रम कार्यो मे ना लगाए।

ग्राम पंचायत शिक्षा स्थाई समिति की अध्यक्ष सुरज देवी सालवी ने ग्राम पंचायत अन्तर्गत आने वाले विद्यालयो मे शिक्षको की संख्या की कमी बताते हुए सराडा पंचायत समिति का प्रस्ताव भेजने की बात कही।

ग्राम सभा मे गायत्री सेवा संस्थान द्वारा संचालित बाल संरक्षण परियोजना की सहायक परियोजना समन्वयक दिपल सौलंकी ने बच्चो से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याएं अथवा मुद्दे ग्राम सभा मे प्रस्तुत करे। सौलंकी ने बाल अधिकारो से भी ग्रामीणों को अवगत करवाया।

बच्चो और ग्रामीणो ने सभा में फ्लोराइड समस्या, शिक्षको की कमी, खेल सुविधा जैसे कई मुद्दे दर्ज करवाए।

सभा के अन्तिम सत्र में गायत्री सेवा संस्थान द्वारा कला जत्था दल ने कठपुतली के माध्यम से बाल श्रम की हानियो पर प्रकाश डाला।

विशेष ग्राम सभा में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष देवी लाल महाराज, स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान जय शंकर चौबीसा, प्रेरक रूप लाल मीणा, बाल संरक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षण समन्वयक प्रवीण पानेरी, सराडा ब्लॉक समन्वयक रमेश चौधरी, बाल संरक्षण विशेषज्ञ भूपेश शर्मा, रतन प्रकाश मीणा कीरिट सिंह शक्तावत उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन बाल संरक्षण विशेषज्ञ नारायण लाल मीणा ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags