पत्रकारों के लिए रेलवे में पूर्व में दी जाने वाली सुविधाएं पुनः लागू करने की मांग


पत्रकारों के लिए रेलवे में पूर्व में दी जाने वाली सुविधाएं पुनः लागू करने की मांग

जार ने दिया सांसद मीणा व जोशी को रेलमंत्री के नाम ज्ञापन

 
JAR

एनयूजेआई के निर्देश पर जार का अभियान जारी

उदयपुर 27 फरवरी 2023 । नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) एनयूजेआई से सम्बद्ध जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान (जार) ने रेलमंत्री को ज्ञापन भिजवाने के अभियान के तहत उदयपुर व चित्तौड़गढ़ सांसद को ज्ञापन प्रेषित किया। आग्रह पत्र में पत्रकारों के लिए रेलवे में पूर्व में दी जाने वाली सुविधाएं पुनः लागू करने की मांग की गई।

जार के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया कि एनयूजेआई की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में रेलवे द्वारा कोरोना काल के बाद पत्रकारों के लिए पूर्व में दिए जाने वाले प्रावधान पुनः लागू नहीं किए जाने पर चिंता व्यक्त की गई और इस संदर्भ में सभी राज्यों से रेलमंत्री को आग्रह पत्र पहुंचाने का निर्णय किया गया। इसी के क्रम में राजस्थान में भी आग्रह पत्र सौंपने का अभियान चलाया जा रहा है।

उदयपुर में सोमवार को उदयपुर के सांसद अर्जुन लाल मीणा को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के नाम आग्रह पत्र सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना काल से पूर्व तक पत्रकारों को रेलयात्रा में 50 प्रतिशत छूट तथा वर्ष में 2 बार परिवार सहित रेलयात्रा में 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान था। कोरोना काल में यह प्रावधान बंद कर दिया गया। इसके बाद इस पर लगातार पत्रकारों को आश्वासन दिया गया कि यह प्रावधान फिर से लागू किया जाएगा, लेकिन अब तक पत्रकारों को इसका इंतजार है।

उदयपुर जार के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा राजदीप ने बताया कि सोमवार को सांसद अर्जुन मीणा से चर्चा के दौरान उनसे पत्रकारों की मांग रेल मंत्री तक पहुंचाने का आग्रह किया गया। सांसद मीणा ने पत्रकारों की मांग के साथ अपनी भी अनुशंसा इसमें शामिल करते हुए सोमवार को ही रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड चेयरमैन को पत्र भिजवाया।

इससे पूर्व, रविवार को चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी को भी उदयपुर में ज्ञापन दिया गया। उन्होंने भी अपनी अनुशंसा के साथ पत्रकारों की मांग को रेलमंत्री तक भिजवाने का विश्वास दिलाया।

ज्ञापन देने वालों में प्रदेश उपाध्यक्ष नानालाल आचार्य, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशल मूंदड़ा, जार उदयपुर की कार्यकारिणी के महासचिव दिनेश भट्ट, कोषाध्यक्ष गोपाल लोहार, वरिष्ठ सदस्य रविप्रकाश नंदवाना, जयपुर के श्रीकांत खांडल आदि शामिल रहे।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal