सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन


सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन

अखिल भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक अधिकारी महासंघ (AINBOF), उदयपुर क्षेत्र द्वारा प्रदर्शन 

 
सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन

उदयपुर इकाई के सभी कर्मचारियों ने धरणा प्रदर्शन किया

उदयपुर 26 फरवरी 2021। शहर में आज अखिल भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक अधिकारी महासंघ (AINBOF) के दिशानिर्देशानुसार निजीकरण के विरुद्द उदयपुर क्षेत्र ने विरोध प्रदर्शन किया। 

इस संबंध में अखिल भारतीय राष्ट्रीयकृत बैंक अधिकारी महासंघ (AINBOF) की उदयपुर इकाई ने दिनांक 22 फरवरी 2021 से लगातार सभी शाखाओं एवं प्रशासनिक इकाइयों पर ब्लेक बेज पहनकर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं यह विरोध प्रदर्शन विभिन्न चरणों में सम्पन्न किया जा रहा है। इसमें ग्राहक हस्ताक्षर अभियान एवं शोशल मीडिया अभियान, प्रेस बैठकें, स्ट्रीट बैठकें आदि शामिल है। 

केनरा बैंक अधिकारी संघ (CBOA) के क्षेत्रीय सचिव श्री कुलदीप सहरिया एवं जिला सचिव श्री रवि निमावत ने सार्वजनिक क्षेत्र की बैंकों के निजीकरण को आधारहीन बताते हुए कहा कि निजीकरण का दुष्प्रभाव भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा एवं इनके नेतृत्व में उदयपुर इकाई के सभी कर्मचारियों ने धरणा प्रदर्शन किया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal