देना बैंक घटाएगा बचत खाते पर ब्याज दर
देना बैंक ने मुद्रा योजनान्तर्गत मिले लक्ष्य की पूर्ति हेतु कृषि, रिटेल व सूक्ष्म तथा लघु उद्योगों को प्राथमिकता देते हुए आज संभाग के चार सौ से अधिक ग्राहकों को 50 करोड़ रूपयें के ऋण बैंक के चेयरमेन एवं मुख्य प्रबन्ध निदेशक अश्वनी कुमार ने आज सांय होटल पारस महल में आयोजित एक समारोह में वितरीत किये। बैंक अपने यहाँ भी बचत खातों पर जमा दर में कटौती करेगा।
देना बैंक ने मुद्रा योजनान्तर्गत मिले लक्ष्य की पूर्ति हेतु कृषि, रिटेल व सूक्ष्म तथा लघु उद्योगों को प्राथमिकता देते हुए आज संभाग के चार सौ से अधिक ग्राहकों को 50 करोड़ रूपयें के ऋण बैंक के चेयरमेन एवं मुख्य प्रबन्ध निदेशक अश्वनी कुमार ने आज सांय होटल पारस महल में आयोजित एक समारोह में वितरीत किये।
इस अवसर पर अश्वनी कुमार ने बताया कि बैंक अपने यहाँ भी बचत खातों पर जमा दर में कटौती करेगा। उन्होंने कहा कि बैंको के मर्जर होने से एनपीए पर तो कोई असर नहीं बढ़ेगा वरन् बैंक लागत में कमी आएगी एवं कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। स्त्रोतों में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि डिजिटल ट्रांजेक्शन के तहत कम रूपयें के ट्रांजेक्शन में बैंक द्वारा बहुत कम या नहीं के बराबर चार्जेज लिये जाते है। बैंक द्वारा दी जा रही सुविधाओं के मुकाबले चार्जेज बहुत कम है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा डिजिटल ट्रांजेक्शन पर लिये जाने वाले चार्जेज का समय-समय पर रिव्यू भी किया जाता है। नेटवर्क की कमी के कारण किसीभी छोटे स्थान पर डिजिटल ट्रांजेक्शन रोके नहीं गये है। वहां नगद में ट्रांजेक्शन को बढ़ावा दिया गया है।
अश्वनी कुमार ने बताया कि बैंक राज्य में 50 शाखाओं के माध्यम से आमजन को बैकिग सुविधाएं पहुंचा रहा है। बैंक को पूरे देश में मुद्रा योजना के तहत ऋण प्रदान करने के सरकार द्वारा दिये गये लक्ष्य का 23 प्रतिशत का पूरा कर लिया है। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में बताया कि किसी भी बैंक का प्रबन्धन मर्जर चाहता जबकि कर्मचारी यूनियन मर्जर के खिलाफ है। इसी कारण बैंको की हड़ताल होती रहती है। इससे पूर्व अश्वनी कुमार ने मध्यप्रदेश के नीमच में एक शाखा का उदघाटन करने के साथ ही वहां भी ग्राहकों को ऋण के चैक वितरीत किये।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में संभाग के 400 से अधिक ग्राहकों की उपस्थिति रही। समारोह में बैंक के उत्तर भारत के परिचालय फील्ड महाप्रबन्धक बी.आर.दास ने प्रारम्भ में ग्राहकों का स्वागत किया तथा बैंकं द्वारा चलायी जा रही विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर अंत में बैंक के जयपुर अंचल के महाप्रबन्धक भवानीसिंह राठौड़ ने आभार ज्ञापित किया। प्रारम्भ में दीप प्रज्जवलन सबसे वृद्ध ग्राहक से कराया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal