दन्त चिकित्सा शिविर आयोजित
इनरव्हील क्लब एवं महावीर इन्टरनेशनल, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पालड़ी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों के लिए दर्शन डेन्टल कॉलेज के तत्वावधान में दन्त परीक्षण उपरान्त आवश्यक चिकित्सा प्रदान की गई।
इनरव्हील क्लब एवं महावीर इन्टरनेशनल, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में पालड़ी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के लगभग 100 विद्यार्थियों के लिए दर्शन डेन्टल कॉलेज के तत्वावधान में दन्त परीक्षण उपरान्त आवश्यक चिकित्सा प्रदान की गई।
क्लब अध्यक्ष मधु सूद ने बताया कि विद्यार्थियों को नियमित दन्त सफाई हेतु प्रेरणा के साथ टूथपेस्ट एवं ब्रश भी दिये गये। विद्यालय के 32 जरूरतमन्द विद्यार्थियों को रजनी नाहर के सौजन्य से गर्म स्वेटर भेंट किये गये। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क कापियाँ वितरित की गई। विद्यार्थियों हेतु पर्यावरण के महत्व एवं सुधार में वृद्धि हेतु चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें विजेताओं को पारितोषिक दिये गये। इन सेवा कार्यों में इनरव्हील की अध्यक्ष मधु सूद, सचिव शकुन्तला धाकड़ एवं महावीर इन्टरनेशनल के अध्यक्ष एन.एस. खमेसरा, उपाध्यक्ष टी.एस. चौधरी तथा इनरव्हील सदस्या सायर देवी सुराणा, लता दुग्गड़, सीता पारीख, शकुन्तला खमेसरा, विभा सामर, कमला चौधरी एवं प्रसन्नराज भण्डारी ने अपनी सेवाएँ प्रदान की।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal