उप मुख्यमंत्री उदयपुर पहुंचे, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत


उप मुख्यमंत्री उदयपुर पहुंचे, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

उदयपुर, 07 अगस्त 2019 प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार को सुबह उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पहुंचे, जहां प्रशासन की ओर से उनकी अगवानी एवं मौजूद जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

 

उप मुख्यमंत्री उदयपुर पहुंचे, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

उदयपुर, 07 अगस्त 2019 प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट बुधवार को सुबह उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पहुंचे, जहां प्रशासन की ओर से उनकी अगवानी एवं मौजूद जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

एयरपोर्ट पर जिला परिषद सीईओ कमर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) नरेश बुनकर, जिला परिषद के एसीईओ नगराज मीणा ने उनकी अगवानी की तथा वहां मौजूद पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, विधायक गजेन्द्रसिंह शक्तावत, समाजसेवी लालसिंह झाला, हीरालाल दरांगी, नगराज मीणा, पुष्करलाल डांगी, डॉ. शंकर यादव, नारायण सिंह बड़ोली, पंकज शर्मा, विवेक कटारा, मांगीलाल धाकड़, गणेश गुर्जर, भंवरलाल गुर्जर, शिवराज सिंह धाबाई, भानुप्रताप सिंह, राकेश पारीक, गोपाल नागर, मनोहर पटेल सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजनों ने उनका स्वागत किया।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

विधायक एवं जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात

एयरपोर्ट से रवाना होने के पश्चात उप मुख्यमंत्री पायलट वल्लभनगर विधायक गजेन्द्रसिंह शक्तावत के न्यू फतहपुरा स्थित निवास स्थान पर पहुंचें। वहां उन्होंने विधायक सिंह की 86 वर्षीय बीमार मां श्रीमती कैलाश कुंवर से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछकर आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात वे पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास के निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने समाजसेवी गोपाल शर्मा से मुलाकात की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। उपमुख्यमंत्री पायलट ने पूर्व विधायक सज्जन कटारा के निवास पर जाकर भी मुलाकात की व चर्चा की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal