एक्शन उदयपुर में सुन्दर बना उपमहानिरीक्षक – जेल परिसर


एक्शन उदयपुर में सुन्दर बना उपमहानिरीक्षक – जेल परिसर

जन सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग जेल के कार्मिकों ने भी अपनी सहभागिता निभाकर शहर को सुन्दर-स्वच्छ विकसित बनाने की पहल को कन्धे से कन्धा मिलाकर सहयोग प्रदान किया।

 
एक्शन उदयपुर में सुन्दर बना उपमहानिरीक्षक – जेल परिसर

जन सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे एक्शन उदयपुर कार्यक्रम के तहत पुलिस विभाग जेल के कार्मिकों ने भी अपनी सहभागिता निभाकर शहर को सुन्दर-स्वच्छ विकसित बनाने की पहल को कन्धे से कन्धा मिलाकर सहयोग प्रदान किया।

जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने बताया कि उपमहा निरीक्षक जेल कार्यालम का नवीनीकरण कार्य कार्मिकों द्वारा स्वयं सेवक के रूप में किया जिसके तहत परिसर की साफ-सफाई कर कचरा एकत्रीकरण कर निस्तारित किया, मुख्य दीवारों की सफाई कर आकर्षक रगों से चमकाया गया। कार्यालय के मुख्य द्वार को रंग करने से चमक उठा।

कार्मिकों ने यह कार्य उपमहानिरिक्षक जेल शिवलाल जोशी के नेतृत्व में वरिष्ठ लिपिक लक्ष्मण सिंह चौहान, सुखनाथ कनिष्ठ लिपिक दिपक सेन, कास्टेबल नारायण सिंह, ओम प्रकाश जाट, ड्राईवर राजकुमार यादव ने सहभागिता निभाई। कार्मिकों ने कार्यालय के आसपास के आम शहरी से परिसर के आसपास सुन्दरता-स्वच्छता बनाए रखने हेतु अपील की। सौन्दर्यकाण हेतु आवश्यक सामग्री रंग, ब्रश, सेन्ड पेपर इत्यादि कार्मिकों द्वारा स्वयं अपने स्तर से व्यवस्था की गई।

शहर के सौन्दर्यकरण हेतु आमजन द्वारा किसी भी सार्वजनिक स्थल पर प्रशासनिक अनुमति से कार्य कराए जा रहे है।‘‘एक्शन उदयपुर कार्यक्रम‘‘ के तहत शहर में किये जा रहे नवीनीकरण कार्यों की जानकारी फेसबुक के ‘एक्शन उदयपुर पेज‘ पर प्राप्त की जा सकती है।

‘‘एक्शन उदयपुर कार्यक्रम‘‘ सम्बन्धी कार्यो की जानकारी फेस बुक पर ‘‘एक्शन उदयपुर‘‘के पेज को लाईक कर निरन्तर प्राप्त की जा सकती है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags