डेजर्ट सफारी-२०१५ का जोधपुर पहँुचने पर हुआ भव्य स्वागत
सामाजिक बुराईयों के प्रति आम आदमी को जागरूक करने के उदेश्य से भारतीय सेना के अफसरों की मोटर साईकिल पर निकली डेजर्ट सफारी-२०१५ रैली आज जोधपुर पहुँची। रैली का जगह जगह लोगों ने भावभीना स्वागत किया तथा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के काम को देख कर लोगों ने उनके हौंसले का सलाम किया।
सामाजिक बुराईयों के प्रति आम आदमी को जागरूक करने के उदेश्य से भारतीय सेना के अफसरों की मोटर साईकिल पर निकली डेजर्ट सफारी-२०१५ रैली आज जोधपुर पहुँची। रैली का जगह जगह लोगों ने भावभीना स्वागत किया तथा सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के काम को देख कर लोगों ने उनके हौंसले का सलाम किया।
हीरों मोटो कार्प द्वारा प्रायोजित इस रैली ने सुबह पाली में रात्रि विश्राम करने के बाद आज जोश-खरोश के साथ अपने गतंव्य के लिये प्रस्थान किया। सामाजिक बुराईयों के प्रति जागरूकता के बेनर लिये सेना के अफसरों ने गांव-गांव में जाकर लोगों को बेटी बचाओं-बेटी पढाओं, क न्या भू्रण के प्रति सामाजिक जागरूकता फैलाने, देश को साफ रखने तथा स्वच्छता का संदेश आमजन को देने क प्रयास किया।
इस दौरान गांवों में रहने वाले भूतपूर्व सैनिकों से भी सैन्य अधिकारियों ने मुलाकाते की तथा कु शलक्षेम भी पहुँची। रैली में शामिल सैन्य अधिकारियों ने विद्यालयों में पढने वाले नवयुवक-युवतियों को सेना में आने के बारे में अवगत कराया तथा
राष्ट्रप्रेम के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास भी कराया। रैली में हीरों मोटो कार्प द्वारा सैन्य अधिकारियों को सर्व-सुविधाओंयुक्त व सुरक्षा से लैस मोटर साईकिले मुहैया करवाई गई है, जिसमें हेलमेट, लाईफ जैकेट, एल्बों पेड, पानी की सुविधाओं सहित अन्य चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं। रैली ने पाली में इस शो रूम का अवलोकन भी किया। शनिवार को जोधपुर में आयोजित समारोह में जनरल आऊिसर ऑफ कमाण्डिंग आफिसर फ्लेग आफ कर जैसलमेर के लिये रवाना करेंगे।
इस रैली में सेना के अफसर, जूनियर कमीशन के २८ से अधिक अधिकारी मोटर साईकिलों पर सवार है जो रास्ते में आने वाले विद्यालयों व गांवों में आम जन को स्वच्छता रखने, युवाओं को सेना में आने के अवसर, प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने तथा सामाजिक बुराईयों कन्या भु्रण हत्या के प्रति जागरूक कर बेटी बचाओं अभियान के साथ स्वच्छ भारत-स्वच्छ समाज के प्रति जागरूक कर रहे है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal