मनचलो की अब खैर नहीं, पहले होगी धुनाई फिर होगी गिरफ्तारी


मनचलो की अब खैर नहीं, पहले होगी धुनाई फिर होगी गिरफ्तारी

सोशल मीडिया पर मिले लोगों के सुझाव के बाद एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने शहर में एक नया अभियान शुरू करने का फैसला लिया है। शहर में बढ़ रही

 
मनचलो की अब खैर नहीं, पहले होगी धुनाई फिर होगी गिरफ्तारी

सोशल मीडिया पर मिले लोगों के सुझाव के बाद एसपी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने शहर में एक नया अभियान शुरू करने का फैसला लिया है। शहर में बढ़ रही छेड़छाड़ और फब्तियां कसने वाले असामाजिक तत्वों को सबक सिखाने के लिए जिला पुलिस शहर में अब लाइव पुलिसिंग अभियान चलाएगी। अब जहां भी ऐसी घटनाएं होंगी पुलिस वहीं सबके सामने पहले उनकी धुनाई  करेंगी, उसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

गौरतलब है कि गुरुवार रात काे स्कूटी सवार युवतियों का पीछा कर फब्तियां कस रहे कार सवार युवकों की एसपी राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने पहले तो जमकर पिटाई की फिर पांचाें को सीआरपीसी की धारा 151 में गिरफ्तार करवाया था।

यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हुई। शहरवासियों ने सोशल मीडिया पर ही बताया कि हर दिन ये घटनाएं यहां की सड़कों पर होती है। सुझाव दिया था कि महिलाओं को सुरक्षित महसूस कराने के लिए ऐसी लाइव पुलिसिंग की जरूरत है।

इन जगहों पर लेडी पेट्रोल टीम की कड़ी नजर

लेडीपेट्रोल टीम को भी रोड रोमियो से निपटने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई है। एसपी के निर्देश पर लेडी पेट्रोल टीम इन दिनों शहर में असामाजिक तत्वों की मौजूदगी वाले विभिन्न स्थानों को चिह्नित कर रही हैं। फिलहाल रानी रोड, जैन मंदिर सेक्टर 4, चौधरी हॉस्पिटल की गली, फतहपुरा से सुखाड़िया सर्किल की तरफ आने वाली रोड पर पार्क एरिया, एमएलएसयू का पिछला गेट प्रतापनगर, बोहरा गणेशजी सहित क्षेत्र को चिह्नित किया गया है।

Source: Dainik bhaskar

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags