सीवरेज का इतना कार्य होने के बावजूद सीवरेज का 62% हिस्सा ही कवर


सीवरेज का इतना कार्य होने के बावजूद सीवरेज का 62% हिस्सा ही कवर

उदयपुर 28 जून 2019 । महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि शहर में समस्याएं व अव्यवस्थाएं भी होती है लेकिन कल की सुविधा के लिये कुछ असुविधा का सामना करना पडता है। सीवरेज का इतना कार्य होने के बावजूद हम सीवरेज का 62 प्रतिशत हिस्सा ही कवर कर पायेंगे।

 

सीवरेज का इतना कार्य होने के बावजूद सीवरेज का 62% हिस्सा ही कवर

उदयपुर 28 जून 2019 । महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने कहा कि शहर में समस्याएं व अव्यवस्थाएं भी होती है लेकिन कल की सुविधा के लिये कुछ असुविधा का सामना करना पडता है। सीवरेज का इतना कार्य होने के बावजूद हम सीवरेज का 62 प्रतिशत हिस्सा ही कवर कर पायेंगे।

वे रोटरी बजाज भवन में आयोजित रोटरी क्लब उदयपुर के सत्र समापन समारोह आभार में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आने पाले समय में शहर को पोल लैस सिटी बनाया जायेगा। इसके अलावा निगम की ओर से शहर की वाॅल सिटी में आरओ शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिये दूधतलाई की पहाड़ी पर आरओ प्लान्ट लगाया जा रहा है।

कोठारी ने कहा कि स्मार्टसिटी में मिले बजट में से 10 करोड़ रूपयें शहर के राजकीय विद्यालयों की दशा को सुधारनें में किया जा रहा है। निगम ने शहर में अनेक जनसेवा कार्य चला रखे है। जिसमें 55 सेनेट्री वेडिंग मशीन लगायी गई है।

सेवा सहयोगी हुए सम्मानित- वर्ष पर्यन्त क्लब को सहयोग प्रदान करने वाले सदस्यों सुभाष सिंघवी, सुशील बांठिया, महेन्द्र टाया, बी.एच.बाफना, डाॅ. अजय मुर्डिया, डाॅ. बी.एल.सिरोया, डाॅ. एन.के. धींग, डाॅ. प्रदीप कुमावत, पूर्व प्रान्तपाल डाॅ. यशवन्तसिंह कोठारी, निर्मल सिंघवी, रमेश चौधरी, पदम दुगड़, वीरेन्द्र सिरोया, राकेश भाणावत, डाॅ. अनिल कोठारी, डाॅ. देवेन्द्र सरीन, मुकेश माधवानी, तारिका भानूप्रतापसिंह धायभाई, गिरीश माहेश्वरी, डाॅ. निर्मल कुणावत, आशा कुणावत सहित 90 से अधिक सेवा सहयोगियों को महापौर, अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत,सचिव राकेश माहेश्वरी, निर्मल सिंघवी ने उपरना ओढ़ाकर,प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर क्लब की ओर से अध्यक्ष ओ.पी.सहलोत एवं सचिव राकेश माहेश्वरी को अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। अभिनंदन पत्र का वाचन पदम दुगड़ ने किया। समारोह में अंकित सिंधवी को नये सदस्य के रूप में निर्मल सिंघवी ने शपथ दिलायी। इस अवसर पर अध्यक्ष सहलोत ने कहा कि वर्ष पर्यन्त जिन कार्यो को लक्ष्य ले कर चलें उन्हें सभी सदस्यों के सहयोग से पूर्ण किया गया। सचिव राकेश माहेश्वरी ने अंत में आभार ज्ञापित किया। संचालन निराली जैन ने किया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal