आपसी तालमेल से ही होगा पंचायतों में विकास : प्रधान शान्ता मीणा


आपसी तालमेल से ही होगा पंचायतों में विकास : प्रधान शान्ता मीणा

सलूम्बर पंचायत मेले में दी शिक्षा की योजनाओं पर जानकारी जनप्रतिनिधियों और सरकारी विभागों के मध्य तालमेल बना रहे तो ग्राम पंचायतों का बेहतर विकास हो सकता है। ये विचार विधा भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से शुक्रवार (2 नवम्बर 2012) को सलूम्बर पंचायत समिति सभागार में आयोजित पंचायत मेले में […]

 

सलूम्बर पंचायत मेले में दी शिक्षा की योजनाओं पर जानकारी

आपसी तालमेल से ही होगा पंचायतों में विकास : प्रधान शान्ता मीणा

जनप्रतिनिधियों और सरकारी विभागों के मध्य तालमेल बना रहे तो ग्राम पंचायतों का बेहतर विकास हो सकता है। ये विचार विधा भवन स्थानीय स्वशासन एवं उत्तरदायी नागरिकता संस्थान की ओर से शुक्रवार (2 नवम्बर 2012) को सलूम्बर पंचायत समिति सभागार में आयोजित पंचायत मेले में प्रधान शान्ता मीणा ने व्यक्त किये। मेले में करीब 95 जनप्रतिनिधि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कर्इ जनप्रतिनिधियों के पास अनुभव है, किन्तु उन्हें नर्इ योजनाओं की जानकारी प्राप्त करना और पात्र जनों को लाभानिवत कराना भी आवश्यक है।

ब्लाक शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि सलूम्बर पंचायत समिति में 287 प्राथमिक, 95 उच्च प्राथमिक व 57 शिक्षाकर्मी विधालय हैं। मिड-डे मील योजना में 358 विधालयों को नान्दी फाउण्डेशन द्वारा तथा 132 को विधालय प्रबन्ध समितियों के इन्तज़ाम से मध्याहन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। कक्षा 1-8 के विधार्थियों को मृत्यु दुर्घटना बीमा में 1 लाख रुपए की नकद सहायता दी जाती है, गत वर्ष 6 मामलों में सहायता दी गर्इ। इन्सपायर अवार्ड योजना में गणित व विज्ञान में सर्वाधिक अंक पाने वालों में गत वर्ष एक छात्रा को छात्रवृतित मिली। आपकी बेटी योजना में माता या पिता की मृत्यु पर अथवा बी.पी.एल. परिवार की छात्रा को 1100 से 1400 रुपए प्रदान किए जाते हैं। सभी स्कूलों में विज्ञान व गणित के नि:शुल्क किट वितरित किये गये हैं। कक्षा 6-8 की अजा-जजा की छात्राओं को ज्यामेट्री बाक्स व अभ्यास पुस्तिकाएं नि:शुल्क दी गर्इ हैं। ब्लाक के 20 विधालयों में ‘कल्प व 62 विधालयों में ‘लहर कार्यक्रम चल रहा है।

खुले सत्र में जनप्रतिनिधियों के सवालों पर प्रधान एवं ब्लाक शिक्षा अधिकारी ने जवाब दिये। प्रधान शान्ता मीणा ने बताया कि नोली से हायला मार्ग स्वीकृत हो गया है, जिसकी निविदा होना शेष है। वहीं, भबराना में विधालय क्रमोन्नति के लिए साँसद से बात की जायेगी। चर्चा में मोरिला सरपंच कानितलाल, भबराना उपसरपंच नवलसिंह, मातासुला उपसरपंच कालकीदेवी, जेताणा उपसरपंच खेमराज, मालपुर उपसरपंच गौतम, आमलवा पंच हेमराज मीणा, झल्लारा पंच कंकुदेवी ने भाग लिया। संचालन दुष्यन्त त्रिवेदी ने किया। संस्थान के प्रकाशन पंचायत परिवार व महिला शकित पत्रिकाओं में प्रकाशित जानकारियों पर भी चर्चा हुर्इ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags