उदयपुर की देविका चक्रवर्ती का अहमदाबाद आईआईएम में चयन
उदयपुर की देविका चक्रव्रती का भारतीय प्रबंध संसथान, अहमदाबाद (आईआईएम) में आज चयन हुआ। देविका, राजस्थान कृषि महाविद्यालय में तृतीय वर्ष की छात्रा है। भारतीय प्रबंध संस्थान में चयन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) देन अनिवार्य होता है और आम तौर पर गणित (mathematics) के छात्र ही इस परीक्षा में अच्छे अंक ला पाते हैं। देविका जीव विज्ञान की छात्रा रही हैं और गणित का उनमें मनोवैज्ञानिक डर रहा है। उसके बावजूद भी देविका ने हर बाधा को पार कर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया।
उदयपुर की देविका चक्रव्रती का भारतीय प्रबंध संसथान, अहमदाबाद (आईआईएम) में आज चयन हुआ। देविका, राजस्थान कृषि महाविद्यालय में तृतीय वर्ष की छात्रा है। भारतीय प्रबंध संस्थान में चयन के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) देन अनिवार्य होता है और आम तौर पर गणित (mathematics) के छात्र ही इस परीक्षा में अच्छे अंक ला पाते हैं। देविका जीव विज्ञान की छात्रा रही हैं और गणित का उनमें मनोवैज्ञानिक डर रहा है। उसके बावजूद भी देविका ने हर बाधा को पार कर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया।
देविका का कहना है की वह अपने इसी डर के चलते इस परीक्षा के बारे में दुविधा में थी, परन्तु माता पिता के प्रोत्साहन से और फिर बाद में 20 महिने के कठिन परिश्रम से उन्हें गणित के प्रति आत्मविश्वास प्राप्त किया। देविका ने कैट की तयारी विनीत बया द्वारा संचालित प्रोटैलेंट से पूरी की। उनका कहना है के गणित के प्रति उनके डर को दूर करने में इस संस्थान और विनीत बया का भरपूर सहयोग और प्रोत्साहन मिला।
देविका न सिर्फ पढाई में बल्कि स्कूल में रहते उसने राजस्थान राज्य टेनिस टीम का राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व भी किया है। देविका के पिता राजस्थान कृषि महाविद्यालय में सहायक प्रोफेसर हैं और उनकी माँ गृहणी हैं। देविका के माता पिता ने उनके मनोबल बढाने में काफी योगदान रहा है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal