विद्यालय में देवजल मन्दिर का हुआ लोकार्पण


विद्यालय में देवजल मन्दिर का हुआ लोकार्पण

अशोकनगर स्थित सुधर्म माध्यमिक विद्यालय में श्रीमती देवबाला चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से महावीर इटरनेशनल की ओर से लगाये गये देवजल मन्दिर का आज एक समारोह में कंचनदेवी भण्डारी ने लोकार्पण किया।

 
विद्यालय में देवजल मन्दिर का हुआ लोकार्पण

अशोकनगर स्थित सुधर्म माध्यमिक विद्यालय में श्रीमती देवबाला चेरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से महावीर इटरनेशनल की ओर से लगाये गये देवजल मन्दिर का आज एक समारोह में कंचनदेवी भण्डारी ने लोकार्पण किया।

ट्रस्ट चेयरमेन के.एस.भण्डारी ने बताया कि आज लोकार्पित किये गये इस जल मन्दिर के प्रारम्भ हो जाने से अब बच्चों को जलजनित बीमारियों से निजात मिल पायेगी। ट्रस्ट की ओर से निकट भविष्य में अधिकाधिक विद्यालयों में देवजल मन्दिरों का निर्माण कराकर बच्चों को शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।

इस अवसर पर महावीर इन्टरनेशनल के वीर बी.एल.खमेसरा ने बताया कि महावीर इन्टरनेशनल इस अभियान में भागीदार बनेगा। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों की आंखें, दांत एवं हिमोग्लोबिन की जांच की गई। कमजोर दृष्टि वाले बच्चो को चश्में उपलब्ध कराये गये। अंत में धन्यवाद संस्था प्रधान मंजू खमेसरा ने ज्ञापित किया। समारोह में महावीर इन्टरनेशनल के सचिव के.एस.भण्डारी,ट्रस्ट के ट्रस्टीगण सहित अनेक अतिथि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags