केशव गुरू की पुण्यतिथी पर भक्ति भजन एवं विशाल रक्तदान शिविर सम्पन्न
तप सम्राट केशुलाल जी म. की 8 वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर व भक्ति भजन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को केशवधाम पर हुआ। ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. बी.एस.बम्ब ने बताया कि आर एन टी मेडिकल कॉलेज के सफल निर्देशन में इस बार विभीन्न समाजो के 148 व्यक्तियो
तप सम्राट केशुलाल जी म. की 8 वीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर व भक्ति भजन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को केशवधाम पर हुआ। ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. बी.एस.बम्ब ने बताया कि आर एन टी मेडिकल कॉलेज के सफल निर्देशन में इस बार विभीन्न समाजो के 148 व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम के संयोजक महेश बम्ब ने बताया कि से पुण्यतिथि पर नवकार मंत्र जाप व आशा धाम, टी.बी. हॉस्पीटल मे फल वितरण भी किए गए। रक्तदान में लोढ़ा भाइपा संस्थान, विजय जैन युवक परिषद का भी सहयोग रहा। श्रावक संघ के नरेन्द्र चौधरी ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथी नगर की महापौर रजनी डांगी एवं उपमहापौर महेन्द्र सिंह शेखावत ने रक्तदाताओं को सम्मानीत किया और इस विशाल रक्तदान शिविर के लिए केशवधाम परिवार का आभार व्यक्त किया।
केशवधाम के सम्पत बापना ने बताया की इस अवसर पर सुनील बापना, सुनील बागरेचा, जिनेन्द्र बापना, राजेश सामर, ललित भण्डारी, मिठालाल सिंघवी, विवेक छाजेड, गजेन्द्र सामर, कमलेश बम्ब, राजेश खमेसरा, गौतम भण्डारी, भंवर सिंह, यशवंत तलेसरा, इन्द्र कुमार हिंगड, डॉ. पुष्पा बम्ब, प्रिती कोठारी इत्यादि कई श्रावक उपस्थित थे।
भक्ति भजनों से श्रोता हुए भाव विभोर
बोहरा गणपति कृपा जैन भक्ति मण्डल गायक रजनी मेहता, राकेश चपलोत, जितेन्द्र राव, प्रमिला रांका, सुनील मेहता, हिम्मत रांका, इत्यादी के भजनों पर श्रोता भाव विभोर हो गए।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal