उदयपुर की बेटियों पर बनी फिल्म धाकड़ गर्ल्स आज होगी रिलीज


उदयपुर की बेटियों पर बनी फिल्म धाकड़ गर्ल्स आज होगी रिलीज

एम स्क्वायर प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शॉर्ट फिल्म धाकड़ गर्ल्स रविवार शाम को अशोका पैलेस में आयोजित एक समारोह में रिलीज़ कर उसे यूट्यूब पर भी अपलोड किया जायेगा। इन बेटियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पूरे उदयपुर की आम जनता भी वहां मौजूद रहेगी। फिल्म के लेखक और निर्देशक दीपांशु बग्गा ने बताया कि यह शॉर्ट फिल्म साहिल स्केटिंग कॉलेज की ग्यारह गर्ल्स स्टूडेंट धैर्या, खुशी, श्रेष्ठा, कीर्ति, नम्यता, साची, वैभवी, मिशु, राधे, दिवांशी, हिमांगिनी को ले कर बनाई गई है, जिन्होंने हाल ही में स्केटिंग पर विश्व रिकॉर्ड बना कर गोल्ड मेडल हासिल किया है तथा यह फिल्म सम्पूर्ण स्केटिंग पर आधारित है।

 
उदयपुर की बेटियों पर बनी फिल्म धाकड़ गर्ल्स आज होगी रिलीज

एम स्क्वायर प्रोडक्शन के बैनर तले बनी शॉर्ट फिल्म धाकड़ गर्ल्स रविवार शाम को अशोका पैलेस में आयोजित एक समारोह में रिलीज़ कर उसे यूट्यूब पर भी अपलोड किया जायेगा। इन बेटियों का उत्साह बढ़ाने के लिए पूरे उदयपुर की आम जनता भी वहां मौजूद रहेगी।

एम स्क्वायर के श्री मुकेश माधवानी ने बताया कि यह शॉर्ट फिल्म दंगल फिल्म से प्रेरित हो कर बनाई गई है तथा इस फिल्म को रिलीज कर दंगल फिल्म के आमिर खान व अन्य कलाकार को उनकी राय जानने के लिये भेजी जायेगी।

इस फिल्म केे जरिये यह बतानें का प्रयास किया गया है कि बेटियों को बेटो से कम नही समझा जाना चाहिये, उनको भी उतना ही हक दिया जाना चाहिए जितना की बेटो को ,क्योंकि आधुनिक युग में बेटियों द्वारा वो बड़ी बड़ी उपलब्धि प्राप्त की गयी है जो वाकई प्रशंसा के काबिल है।

फिल्म के लेखक और निर्देशक दीपांशु बग्गा ने बताया कि यह शॉर्ट फिल्म साहिल स्केटिंग कॉलेज की ग्यारह गर्ल्स स्टूडेंट धैर्या, खुशी, श्रेष्ठा, कीर्ति, नम्यता, साची, वैभवी, मिशु, राधे, दिवांशी, हिमांगिनी को ले कर बनाई गई है, जिन्होंने हाल ही में स्केटिंग पर विश्व रिकॉर्ड बना कर गोल्ड मेडल हासिल किया है तथा यह फिल्म सम्पूर्ण स्केटिंग पर आधारित है।

इस फिल्म का चित्रण आयुश( एक्सपोज स्टूडियोज) द्वारा किया गया हैं। फिल्म की शूटिंग उदयपुर के दर्शनीय स्थल फतेहसागर, बड़ी तालाब, रानीरोड जगदीश चौक, रियान इन्टरनेशनल स्कूल व सिल्वर स्क्वायर जिम पर की गयी है। यह शॉर्ट फिल्म की 1000 प्रदर्शकों द्वारा सेव एंजेल शीर्षक के साथ सोशल ग्रूपों व साइडो पर शेयर की जायेगी तथा इसी प्रकार एम स्क्वायर द्वारा उदयपुर की बेटियों पर इस तरह की और मूवी बना कर उनका उत्साह बढ़ाया जायेगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags