एमएमपीएस के धनंजय को मिला राजस्थान कला रत्न पुरस्कार
युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार एवं राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत दिनांक 8 एवं 9 जनवरी को राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, जयपुर में राज्य स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रति
युवा मामले एवं खेल विभाग, राजस्थान सरकार एवं राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत दिनांक 8 एवं 9 जनवरी को राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, जयपुर में राज्य स्तरीय युवा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज महोत्सव आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल की नेहा सक्सेना ने गायन तथा धनंजय भाणावत ने सितार की प्रस्तुति दी। जिसमें धनंजय भाणावत ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राजस्थान युवा बोर्ड के राज्य मंत्री एवं अध्यक्ष भूपेन्द्र सैनी ने धनंजय को राजस्थान कला रत्न पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
धनंजय ने इस उपलब्धि पर प्राचार्य संजय दत्ता, संगीत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आनन्द सी. जोशी, गरिमा जोशी एवं प्रेम शंकर वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया तथा संगीत विभाग के सभी अध्यापकगणों ने हर्ष जताया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal