बोहरवाड़ी में धानमंडी थाना पुलिस का जन सहभागिता शिविर
आज बोहरवाड़ी में स्थित दाऊदी बोहरा जमात (बोहरा यूथ) के कार्यालय में धानमण्डी थानाधिकारी श्री कैलाश चन्द्र जी बोरीवाल थाना धानमण्डी द्वारा पुलिस जन सहभागिता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में धानमंडी थाना के एसएचओ कैलाश चंद्र बोरीवाल ने कहा
आज बोहरवाड़ी में स्थित दाऊदी बोहरा जमात (बोहरा यूथ) के कार्यालय में धानमण्डी थानाधिकारी श्री कैलाश चन्द्र जी बोरीवाल थाना धानमण्डी द्वारा पुलिस जन सहभागिता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में धानमंडी थाना के एसएचओ कैलाश चंद्र बोरीवाल ने कहा की पुलिस का दरवाज़ा आमजन के लिए कभी बंद नहीं होता। लोग अपनी शिकायत किसी भी वक़्त बेख़ौफ़ होकर दर्ज करवा सकते है। पुलिस द्वारा आमजन के साथ संवाद स्थापित करने के उद्देश्य भी यही है। इसके अलावा पुलिस इस तरह का संवाद जनता के साथ स्थापित कर क्षेत्र की छोटी मोटी समस्या बिना विवाद के शांतिपूर्ण तरीके से हल करने में आमजन के सहयोग की अपेक्षा रखती है।
थानाधिकारी कैलाश चन्द्र बोरीवाल द्वारा शिविर में सम्मिलित व्यक्तियों में बोहरवाडी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों हिबतुल्लाह अत्तारी, डा. अशफाक हुसैन, अशोक जी परिहार, रामजी खटीक (खटीक समाज के उपाध्यक्ष), महेन्द्र कुमार, तौसीफ हुसैन, असगर मगर, आशिक मगर समेत मुस्लिम समाज, बोहरा समाज और खटीक समाज के व्यक्तियों से संवाद किया गया जिसमें थानाधिकारी द्वारा किरायेदारों के सत्यापन व नये किरायेदारों को बिना पुलिस सत्यापन के मकान किराये पर नही देने की हिदायत दी गयी व इसके अलावा दुपहिया वाहन पर निकले तो हेलमेट व चार पहिया वाहन लेकर निकले तो सीट बेल्ट लगाने की सलाह दी गयी। जन सहभागिता शिविर में क्षेत्र के लोगो ने नशेडियो, गरदुल्लों और अवैध पार्किंग की समस्या लोगो ने पुलिस के समक्ष प्रस्तुत की जिसका थानाधिकारी ने एक्शन लेने का आश्वासन दिया। थाना सर्कल में थाने की तरफ से उपलब्ध करायी जाने वाली सिग्मा व चेतक की सेवाए लेने की जानकारी भी दी गयी। जिसकी सहमति वहां मौजूद सभी जन द्वारा प्रदान की गयी। व इसके अलावा शिविर में उपस्थित सभी जन की समस्याएं सुनी गयी व उसके निस्तारण हेतु प्राप्त सुझाव भी मिनीट्स में दर्ज किए गए।
बोहरवाडी चौकी प्रभारी श्री मोहम्मद फारूख स.उ.नि. के द्वारा शिविर में मौजुद सभी गणमाण्य व्यक्तियों का अभिवादन किया गया। बीट कांस्टेबल रमेश चन्द्र व थाने के अन्य जाप्ता द्वारा शिविर में उपस्थित सभीजन का स्वागत किया गया। पुलिस द्वारा पुलिस जन सहभागिता शिविर की जनता द्वारा इस तरह मिटींग आयोजित कर समस्या को सुनना व मिटींग आयोजित करने की काफी प्रशंसा की गयी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal