धन्वंतरि आर्विभाव दिवस समारोह
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा पद्घति ''आयुर्वेद'' को पुनसर््थापित करने के लिए औषधीय गुणवत्ता एवं चिकित्सकीय सेवाओं को श्रेष्ठता प्रदान करने की जरूरत है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने कहा कि विश्व की प्राचीनतम चिकित्सा पद्घति ”आयुर्वेद” को पुनर्स्थापित करने के लिए औषधीय गुणवत्ता एवं चिकित्सकीय सेवाओं को श्रेष्ठता प्रदान करने की जरूरत है।
कटारिया मंगलवार को फूटा दरवाजा आदर्श आयुर्वेद औषधालय परिसर में आयोजित धन्वंतरि जयन्ति समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चिकित्सक समुदाय की समाज के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित होनी चाहिये। चिकित्सक को सेवा दायित्व के लिए समाज के बीच भेजा जाता है लेकिन वे कितना खरा उतर रहे है इस पर उन्हें चिंतन करने की जरूरत है।
उन्होंने नि:शुल्क दवा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार की इस लोक कल्याणकारी योजना को गुणवत्तापूर्ण दवाओं एवं समर्पित सेवाओं से ही सफलतम ढंग से लागू किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवाओं के लिए सरकार पर्याप्त बजट प्रावधान कर अपना फर्ज निभा रही है लेकिन इसकी लोकहित में सही तरीके से क्रियान्विति का दायित्व चिकित्सा प्रशासन एवं चिकित्सक जगत का है। कटारिया ने आयुर्वेद को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा पद्घति बताते हुए कहा कि हमें विश्वास एवं धैर्य के साथ इसे अपनाने की जरूरत है। उन्होंने भारतीय रसोईघर के मसालों को औषध का खजाना बताया।
कार्यक्रम में आशीर्वचन प्रदान करते हुए महंत सुरेशगिरि जी ने कहा कि भौतिकवाद की दौड में हम बहुमूल्य औषधीय वनस्पति को नष्ट करते जा रहे हैं। आज के दौर में पुस्तकीय ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान से चिकित्सकीय सेवाओं को सुदृढ करने की जरूरत है।
आयुर्विद डॉ.नरहरि पंड्या ने विद्वान ”लार्ड लिस्टर” के संदेश को आधार बताते हुए कहा कि चिकित्सक को सिर्फ और सिर्फ अपने दायित्व एवं कर्म के प्रति समर्पित रहने की जरूरत है। आज चिकित्सक वर्ग अपने मौलिक दायित्वों से विमुख होता जा रहा है, यह आयुर्वेद के लिए चिंता का विषय है। आज के दौर में रोगोपचार तथा औषध के विपरीत प्रभावों से होने वाले रोगों की चिकित्सा आदि पर नवाचार एवं अनुसंधान होने चाहिए।
इस मौके पर कटारिया ने समाजसेवी हेमन्त लोढा का शॉल एवं पगडी से अभिनंदन किया। समारोह के प्रारंभ में औषधालय प्रभारी डॉ.शोभालाल औदिच्य ने आयुर्वेद सेवाओं की श्रेष्ठता का संकल्प दोहराया। अतिथियों ने आदर्श औषधालय के राज्यभर में मॉडल के रूप चिह्नित किये जाने पर उन्हें बधाई दी।
कार्यक्रम का प्रभावी संयोजन राजेन्द्र सेन ने किया।
समारोह में महापौर रजनी डांगी, आयुर्वेद उपनिदेशक मनोहरलाल धाकड, आयुर्वेद पंडित उमेश गौड, प्रमुख समाजसेवी प्रमोद सामर, कुन्तीलाल जैन, लोकेश द्विवेदी, चन्द्रसिंह कोठारी, डॉ.परमेन्द्र दशोरा, विष्णु, पार्षद ललित प्रजापत सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal