श्रीमाली नवयुवक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हुआ सामूहिक ढूंढोत्सव, 12 बच्चों की हुई सामूहिक ढूंढ
श्रीमाली नवयुवक सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सामूहिक ढूंढोत्सव का आयोजन शुक्रवार को टाइगर हिल स्थित संस्कार भवन में किया गया। इस विशेष अवसर पर सैकड़ों युवा और उनके परिवारजन एकत्रित हुए और ढूंढोत्सव का आनंद लिया।
कार्यक्रम के दौरान 7 बच्चों के साथ साथ 5 बच्चियों की भी ढूंढ की गई। आमतौर पर बच्चों की ही ढूंढ होती है लेकिन श्रीमाली समाज में बच्चियों के जन्म पर भी खुशिया मनाई जाती है और हर बार बच्चियों का भी ढूंढोत्सव आयोजित होता है। जिसके बाद संस्थान के अध्यक्ष प्रकाश श्रीमाली ने उपस्थित जनसमूह को ढूंढोत्सव के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को एकजुट करने और कम खर्च में सामाजिक आयोजन के लिए मदद करते है।
बच्चों के जन्म के बाद आने वाली पहली होली के मौके पर ढूंढोत्सव का आयोजन होता है। ढूंढ का विशेष महत्व माना गया है और माना जाता है कि बच्चे को होलिका दहन के अवसर पर परिक्रमा लगाई जाती है और ढूंढ करते हुए नवजात की बुआ उसे गोद में लेकर बैठती है और समाज के लोग उसे ऊपर लकड़ी बजाते है जिससे माना जाता है कि मासूम का किसी भी शोर या भीड़ से डर दूर हो जाए।
संस्थान के पंकज लटावत ने इस आयोजन की सफलता के लिए सभी कार्यकर्ताओं और उपस्थित जनसमूह का धन्यवाद किया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी आयोजित किए जाएंगे ताकि समाज में जागरूकता फैल सके। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र दशोत्तर, भगवती लाल दशोत्तर, ललित दुर्गावत, उमेश श्रीमाली,bकार्यक्रम संयोजक हेमेंद्र जगनावत, संरक्षक शांतिलाल ओझा और दिनेश लटावत भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में श्री श्रीमाली समाज संस्था मेवाड के अध्यक्ष दिग्विजय श्रीमाली, महिला समिति की अध्यक्ष रेखा श्रीमाली भी मौजूद रही।
गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज में ढूंढोत्सव
समस्त गुर्जरगौड़ ब्राह्मण समाज में होली पर ढूंढोत्सव आयोजित हुआ। समाज के अध्यक्ष राकेश जोशी, महासचिव विवेक पंचोली, हरीश मारवाड़ा, दिलीप त्रिपाठी, राजेश भट्ट, ओमप्रकाश शर्मा, राजेश पंचोली, संदीप व्यास, जगदीप शर्मा, हेमंत शर्मा, योगेश व्यास, योगेश त्रिपाठी, प्रदीप शर्मा, गोपाल उपाध्याय, हितेश शर्मा, प. ओम् प्रकाश शर्मा, डॉ. कुंजन आचार्य व डॉ. विजय विप्लवी ने समाज के नवपल्लवों के निवास पर जाकर उनकी परम्परागत ढंग से ढूंढ की। आभार महासचिव विवेक पंचोली ने व्यक्त किया।
स्वर्णकार समाज के सामूहिक ढूंढोत्सव में हार्टफुलनेस ध्यान का आशीर्वाद
होली के मौके पर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवा समिति और समाज के नवयुवक मंडल द्वारा आयोजित 21 वें सामूहिक ढूंढोत्सव का आयोजन केटीएस वाटिका, मल्लाह तलाई चौराहा में आयोजित किया गया। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चन्द कटारिया समारोह के मुख्य अतिथि एवं शहर विधायक ताराचंद जैन विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर अनोखी पहल करते हुए सभी उपस्थित शिशुओं को हार्टफुलनेस ध्यान से आशीर्वाद मिला। समाज जनों को इस अवसर पर हार्टफुलनेस ध्यान का अभ्यास करवाया गया। केंद्र समन्वयक डॉ राकेश दशोरा ने ध्यान करवाया, बहन आशा शर्मा ने रिलेक्सेशन करवाया और सुआ लाल मीणा आयकर अधिकारी और प्रशिक्षक ने हार्टफुलनेस एकात्म अभियान का परिचय दिया। इस ध्यान सत्र में उपस्थित लगभग 1200 स्त्री पुरुषों ने ध्यान का लाभ उठाया। इस अवसर पर हार्टफुलनेस के प्रशिक्षक डॉ सुबोध शर्मा, मोहन बोराणा, श्रीमति मंजू बोराणा और सुश्री रंजना का भी अभिनंदन किया। समारोह में गोविंद लाल अध्यक्ष सेवा समिति विशिष्ट अतिथि राम चंद्र रूनवाल, किशन लाल, महामंडलेश्वर ईश्वरी नंद गिरीजी, अरविंद सोनी आयकर विभाग, लोकेश घनश्याम, विष्णु सहित समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal