रोटरी क्लब एवं वेदान्ता के साझे में मधुमेह जागरूकता रैली का आयोजन


रोटरी क्लब एवं वेदान्ता के साझे में मधुमेह जागरूकता रैली का आयोजन

विश्व में बढ़ रहे मधुमेह मरीजों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के उ्देश्य से रोटरी क्लब उदयपुर, हिन्दुस्तान जिंक-वेदान्ता ग्रुप व एमएमएस डी एन्डोक्राइन एण्ड डायबिटीज रिसर्च ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे डायबिटीज वीक के तहत गुरूवार को रविन्द्रनाथ टैगोर मेडीकल कॉलेज से एक मधुमेह जागरूकता विशाल रैली आयोजित की गई।

 
रोटरी क्लब एवं वेदान्ता के साझे में मधुमेह जागरूकता रैली का आयोजन

विश्व में बढ़ रहे मधुमेह मरीजों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के उ्देश्य से रोटरी क्लब उदयपुर, हिन्दुस्तान जिंक-वेदान्ता ग्रुप व एमएमएस डी एन्डोक्राइन एण्ड डायबिटीज रिसर्च ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे डायबिटीज वीक के तहत गुरूवार को रविन्द्रनाथ टैगोर मेडीकल कॉलेज से एक मधुमेह जागरूकता विशाल रैली आयोजित की गई।

मधुमेह जागरूकता रैली को पुलिस महानिरीक्षक अमृत कलश के साथ मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॅा. डी.सी.शर्मा, रोटरी सर्विस ट्रस्ट के चेयरमेन निर्मल सिंघवी, अध्यक्ष बी.एल.मेहता, रो.पी.एस. तलेसरा निदेशक सामुदायिक सेवा एवं सचिव सूरेन्द्र जैन ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया एवं मधुमेह जागरूकता से सम्बन्धित स्लोगन लिखे गुब्बारे भी हवा में उडाये गये।

रोटरी क्लब एवं वेदान्ता के साझे में मधुमेह जागरूकता रैली का आयोजन

रोटरी क्लब के अध्यक्ष बी.एल.मेहता ने बताया कि रैली आरएनटी मेडिकल कॉलेज से शुरू होकर कोर्ट चौराहा, शास्त्री सर्कल, अशोक नगर रोड से माया मिष्ठान पहुँची एवं पुन: उसी मार्ग से आरएनटी मेडिकल कॉलेज पहुँची। इस रैली में आलोक स्कूल फतहपुरा, इन्ट्रेक्ट क्लब आलोक,टी.एन. हॉस्टल, सेन्ट एन्थोनीज, एमएमपीएस के छात्र-छात्रा मधुमेह जागरूकता सम्बन्धी नारे लगाते हुए चल रहे करीब 1200 बच्चों, आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य,फार्मा के प्रतिनिधी, शहर के विभिन्न नर्सिग कॉलेज के विद्यार्थी, वरिष्ठ नागरिक संगठन, मेडिकल कॉलेज के स्टूडेण्ट ने अपने हाथो में मधुमेह जागरूकता लिखे स्लोगन के फ्लैक्स एवं तख्तीयाँ ली हुई थी इसी के साथ रैली में  भी शामिल हुये।

रैली से पूर्व मधुमेह व हार्मोन्स विशेषज्ञ डा.डी.सी. शर्मा ने नर्सिंग छात्र-छात्राओं को मधुमेह के कारक, लक्षण, बचाव के उपाय, ईलाज की पद्धति के बारे में खासी जरूरी जानकारीयाँ दी तथा स्वस्थ्य जीवन शैली जीने के गुरू  बताये। रोटरी के पदाधिकारियो द्वारा रैली के प्रारम्भ में पुलिस महानिरिक्षक अमृत कलश का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत-सम्मान किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags