geetanjali-udaipurtimes

गीतांजली हॉस्पिटल में EBUS से जटिल मामलों में लंग कैंसर और टीबी का सफल निदान

जहाँ साधारण ब्रोंकोस्कोपी असफल होती है, वहाँ EBUS बनता है जीवन रक्षक समाधान
 | 

उदयपुर 6 जनवरी 2026। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में आधुनिक EBUS (एंडोब्रोंकियल अल्ट्रासाउंड ब्रोंकोस्कोपी) तकनीक के माध्यम से कई जटिल मामलों में लंग कैंसर और फेफड़ों की टीबी का सफल और सटीक निदान किया गया है। यह तकनीक उन मरीजों के लिए उम्मीद की किरण बनी है, जिनमें सामान्य जांचों से बीमारी पकड़ में नहीं आ पा रही थी।

क्या है EBUS तकनीक?

EBUS यानी एंडोब्रोंकियल अल्ट्रासाउंड ब्रोंकोस्कोपी एक अत्याधुनिक, मिनिमली इनवेसिव जांच पद्धति है। इसमें ब्रोंकोस्कोप के सिरे पर अल्ट्रासाउंड प्रोब लगा होता है, जिसकी मदद से डॉक्टर श्वास नली (एयरवे) के बाहर स्थित लिम्फ नोड्स और छिपे हुए घावों तक भी आसानी से पहुँच सकते हैं।

क्यों ज़रूरी है EBUS?

सामान्य ब्रोंकोस्कोपी केवल एयरवे के अंदर तक सीमित रहती है। कई बार लंग कैंसर, टीबी या अन्य बीमारियाँ एयरवे के बाहर होती हैं, जिससे वे सामान्य जांच में दिखाई नहीं देतीं। EBUS की अल्ट्रासाउंड तकनीक ऐसे छिपे हुए घावों को स्पष्ट रूप से दिखाकर सटीक और समय पर निदान संभव बनाती है।

गीतांजली में मिले सकारात्मक और जीवन बदलने वाले परिणाम

कई मरीजों में सामान्य ब्रोंकोस्कोपी से लंग कैंसर का पता नहीं चल पाया था, लेकिन EBUS के जरिए सही स्टेज पर कैंसर की पहचान हुई और तुरंत इलाज शुरू किया गया।

दो मरीजों में साधारण जांचों से टीबी की पुष्टि नहीं हो रही थी, लेकिन EBUS से लिम्फ नोड्स में छिपी टीबी सामने आई। अब दोनों मरीजों का इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है।

EBUS किन बीमारियों के निदान में उपयोगी है?

  • शुरुआती चरण का लंग कैंसर
  • फेफड़ों की टीबी
  • सारकॉइडोसिस
  • लिम्फोमा
  • अन्य जटिल श्वसन और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियाँ

इसके साथ ही EBUS लंग कैंसर की स्टेजिंग में भी बेहद अहम भूमिका निभाता है, जिससे इलाज की सही दिशा तय की जा सकती है।

भारत के चुनिंदा केंद्रों में उपलब्ध, अब गीतांजली में भी

EBUS जैसी उन्नत तकनीक भारत में बहुत कम मेडिकल सेंटर्स पर उपलब्ध है। अब गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में भी इसका सफलतापूर्वक उपयोग किया जा रहा है और यहां कई कठिन मामलों का सटीक निदान किया जा चुका है। यह उपलब्धि गीतांजली हॉस्पिटल को क्षेत्र में उन्नत श्वसन रोग निदान का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनाती है।

#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #GeetanjaliHospital #EBUS #LungCancerDiagnosis #TBDetection #AdvancedHealthcare #Pulmonology #UdaipurHealthcare  #GMCH

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal