सोसायटी ऑफ बायोलोजिकल केमिस्ट (इण्डिया) राजस्थान अध्याय द्वारा डाइरेक्ट पी.सी.आर. एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन


सोसायटी ऑफ बायोलोजिकल केमिस्ट (इण्डिया) राजस्थान अध्याय द्वारा डाइरेक्ट पी.सी.आर. एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय के आणविक जीव विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सोसायटी ऑफ बायोलोजिकल केमिस्ट (इण्डिया) राजस्थान अध्याय के तत्वाधान में महाविद्यालय के विद्यावाचस्पति एवं स्नातकोतर विद्यार्थियों के लिए प्रत्यक्ष (डाइरेक्ट) पी.सी.आर. एवं उसके उपयोग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

 
सोसायटी ऑफ बायोलोजिकल केमिस्ट (इण्डिया) राजस्थान अध्याय द्वारा डाइरेक्ट पी.सी.आर. एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक राजस्थान कृषि महाविद्यालय के आणविक जीव विज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग की सोसायटी ऑफ बायोलोजिकल केमिस्ट (इण्डिया) राजस्थान अध्याय के तत्वाधान में महाविद्यालय के विद्यावाचस्पति एवं स्नातकोतर विद्यार्थियों के लिए प्रत्यक्ष (डाइरेक्ट) पी.सी.आर. एवं उसके उपयोग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. विमल शर्मा, विभागाध्यक्ष एवं अध्यक्ष, सोसायटी ऑफ बायोलोजिकल केमिस्ट (इण्डिया) राजस्थान अध्याय ने छात्रों को कृषि में जैवप्रौद्योगिकी का महत्व एवं पी.सी.आर.की उपयोगिता को बताया। डॉ. शर्मा ने छात्रों को सोसायटी ऑफ बायोलोजिकल केमिस्ट (इण्डिया) द्वारा की जा रही गतिविधियों से अवगत करवाते हुए उत्कृष्ट वैज्ञानिक बनने के प्राथमिक गुण से अवगत करवाया।

समापन समारोह के अध्यक्ष पूर्व डीन पीजी डॉ एम एम सिमलोट ने कहा कि छात्रों का उत्साह देखते हुए इस तरह के प्रायोगिक कार्यशालाओं का आयोजन समय-समय पर किया जाए जिसके लिए वो स्वयं भी अपने अनुभवों बच्चों में बांट सकेगें। डॉ. सिमलोट ने सभी प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण-पत्र देकर उतरोतर प्रगति की कामना की।

विशिष्ट अतिथि पादप व्याधि विभाग के अध्यक्ष डॉ. एस एस शर्मा ने इस तरह अंतरविभागीय प्रायोगिक प्रशिक्षण की सराहना करते हुए इसे अपने विभाग के छात्रों के अनुसंधान में अत्यंत उपयोगी एवं आवश्यक बताया। डॉ. देवेन्द्र जैन, कार्यक्रम समन्वय ने बताया कि यह प्रशिक्षण महाविद्यालय के आणविक जीवविज्ञान एवं जैव प्रौद्योगिकी, पादप प्रजनन एवं आनुवंशिकी, पादप व्याधि, सूत्रकृमि एवं कीटविज्ञान विभाग के 65 विद्यावाचस्पति एवं स्नातकोतर विद्यार्थियों ने भाग लिया।

डॉ. एस. के. खण्डेलवाल, सचिव, सोसायटी ऑफ बायोलोजिकल केमिस्ट (इण्डिया) राजस्थान अध्याय ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के प्रथम सत्र में दो व्याख्यानों का आयोजन किया गया। प्रथम सत्र में पीसीआर विशेषज्ञ डॉ. नीरज कुमार एवं डॉ. गोविन्द व्यास ने अपने- अपने व्याख्यान दिया। डाइरेक्ट पीसीआर आज के समय की नवीनतम विधा है इसमें पत्तियों से सीधे ही डीएनए को बहुगुणित किया जा सकता है। इसका प्रायोगिक प्रशिक्षण द्वितीय सत्र में आयोजित किया गया। डाइरेक्ट पीसीआर की इस तकनीक को विकसित करने के लिए प्रिज्म, डिपार्टमेन्ट ऑफ साईन्टिफिक एण्ड इण्डस्ट्रीयल रिसर्च एवं टीओसीआईसी, सीटीएई, उदयपुर से अनुदान प्राप्त हुआ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags