श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला मण्डल की निर्देशिका का विमोचन
श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला मण्डल की ओर से रविवार को भुवाणा स्थित देवेन्द्र धाम में आयोजित एक समारोह में 'जय जिनेन्द्र निर्देशिका' का विमोचन किया गया। इस अवसर पर आयेाजित रंंगारंग दीपावली स्नेहमिलन समारोह में मण्डल की सदस्याओं व बच्चों ने विभिन्न प्रकार के गीतों पर रंगारंग संास्कृतिक प्रस्तुति देकर शाम को रंगीन बना दिया।
श्री जैनाचार्य देवेन्द्र महिला मण्डल की ओर से रविवार को भुवाणा स्थित देवेन्द्र धाम में आयोजित एक समारोह में ‘जय जिनेन्द्र निर्देशिका’ का विमोचन किया गया। इस अवसर पर आयेाजित रंंगारंग दीपावली स्नेहमिलन समारोह में मण्डल की सदस्याओं व बच्चों ने विभिन्न प्रकार के गीतों पर रंगारंग संास्कृतिक प्रस्तुति देकर शाम को रंगीन बना दिया।
इस अवसर पर प्रख्यात कवि प्रकाश नागौरी ने दीपावली के अवसर पर ‘मिलजुल कर हर आंगन में हम को एक दीप जलाना है, बाहर उजियारा अपने मन के भीतर लाना है..’,गीत प्रस्तुत की शाम में चार चाँद लगा दिये। सांस्कृतिक संध्या में महिलाओं व बच्चों ने ‘लडक़े, ओ रे लडक़े, कहाँ से आया रे तू..’, ‘केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस..’, ‘मेरे दिल का हुआ ऐसा..’, ‘रंग रंगीली चुडिय़ा पहनी, म्हें ना पहनूं थ्हारी चुनड़ी..’,सहित अनेक गीतों पर सुन्दर नृत्यों की प्रस्तुति दी। प्रारम्भ में बच्चों एवं बालिकाओं ने ‘जय देव, जय देव, जय देव मंगलमूर्ति..’,गणेश वंदना प्रस्तुत की।
इस अवसर पर समारोह के अतिथियों उद्योगपति पी.एस.तलेसरा, शीला तलेसरा, डॉ. एम.एस.सिंघवी, उषा सिंघवी, प्रगना भण्डारी, अशोक दोशी, अरूणा दोशी, मण्डल अध्यक्ष सुधा भण्डारी, मंत्री ममता रांका,वीरेन्द्र डंागी डॉ. जी.एल.चपलोत ने मण्डल द्वारा प्रकाशित ‘जय जिनेन्द्र निर्देशिका’ का विमोचन किया।
सुधा भण्डारी ने बताया कि इस निर्देशिका में आस-पास क्षेत्रों में रहने वाले जैन परिवारों की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध करवायी गई है। उन्होंने बताया कि 260 पृष्ठीय बहुरंगीन ‘जय जिनेन्द्र निर्देशिका’ में देवेन्द्र धाम परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र मॉडर्न कॉम्पलेक्स, फ्लोरा, न्यू फ्लोरा कॉम्पलेक्स, आदर्श कॉलोनी, नवरत्न कॉम्पलेक्स, डागलियों की मगरी, भुवाणा, सापेटिया, महाप्रज्ञ विहार, ब्रज विहार, पुलां, मीरा नगर, तिरुपति नगर, मर्यादा नगर, धाबाई जी की बाड़ी, श्रीनाथ कॉलोनी के सकल जैन समाज के 220 परिवारों के फोटो, आवास, पते, फोन मय मोबाइल नंबर सम्मिलित किए गए हैं।
‘जय जिनेन्द्र निर्देषिका’ में मुख्य तौर पर उदयपुर में सकल जैन समाज के उपाश्रयों, स्थानक भवनों के सम्पूर्ण पतें का भी समावेष किये गए है। उन्होंने बताया कि दस वर्ष पुष्पवती म.सा. व दिनेश मुनि की प्रेरणा से इस मण्डल का गठन किया गया।
मंत्री ममता रांका ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि मण्डल द्वारा नवर्ष से प्रति माह के आखिरी शनिवार को जाप का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने मण्डल द्वारा किये जा रहे कार्यो का ब्यौरा प्रस्तुत किया। समारोह में राजकुमार बोहरा, इन्दरसिंह मेहता, रंजना मेहता, सुरेश बड़ाला, हीरालाल रांका,मुकेश चौधरी, जसवन्त भण्डारी, टीनू माण्डावत, ललित चोरडिय़ा, मनोहरसिंह शाह अतिथि के तौर पर मौजूद थे।
समारोह को सफल बनाने में रंजना चौहान, संध्या नाहर, कोमल जैन, रंजना छाजेड़, लीला नाहर, ललिता बाफना, सोनिका चोरडिया, मधु खिवंसरा, मीनू छाजेड़ इत्यादि सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कमलेश खमेसरा ने किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal