आधुनिक युग मे आपदा प्रबंधन अति आवश्यक

आधुनिक युग मे आपदा प्रबंधन अति आवश्यक

दयपुर 17 अक्टूबर 2019। 2 Raj R & V रेजीमेन्ट नवानिया द्वारा आयोजित दस दिवसीय एनसीसी शिविर के चोथे दिन नागरिक सुरक्षा प्रबंध की टीम ने एनसीसी केडेट्स को भूकंप, बाढ़, अग्नि, भूस्खलन, शीतलहर व लू से बचने के उपायो की विस्तत जानकारी दी गई।

 

आधुनिक युग मे आपदा प्रबंधन अति आवश्यक

उदयपुर 17 अक्टूबर 2019। 2 Raj R & V रेजीमेन्ट नवानिया द्वारा आयोजित दस दिवसीय एनसीसी शिविर के चोथे दिन नागरिक सुरक्षा प्रबंध की टीम ने एनसीसी केडेट्स को भूकंप, बाढ़, अग्नि, भूस्खलन, शीतलहर व लू से बचने के उपायो की विस्तत जानकारी दी गई।

नागरिक सुरक्षा टीम के मुखिया बालमुकुंद मीना ने आग से लड़ने व रेसक्यू करने के उपायों की प्रायोगिक जानकारी दी। उन्होने बताया की आग लगने के बाद हताहतो को सुरक्षित पहुँचाना, उनको सांत्वना देना व प्राथमिक उपचार का ज्ञान प्रत्येक नागरिक को होना चाहिए। टीम ने प्राथमिक उपचार में चोट लगने पर घाव पर मरहूम पट्टी लगाने, साँप व बिछू के काटने पर प्राथमिक उपचार बताए।

अब पढ़ें उदयपुर टाइम्स अपने मोबाइल पर – यहाँ क्लिक करें

शिविर प्रभारी कैप्टेन प्रताप सिंह राव ने बताया कि एकलिंग गढ़ छावनी मे लगभग 125 एनसीसी केडेट्स ने फायरिंग की, इस दोरान सही निशाना लगाने के तरीकों मे मजबूत पकड़, गन तथा बदन व टार्गेट को एक ही लाइन में रखकर निशाना लगाने का प्रशिक्षण दिया गया।

शिविर मे एकल गायन, एकल नृत्य आदि प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। सीनियर एनसीसी केडेट्स के लिए बालीबाल व खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal