विभिन्न विद्यालयों के 786 बच्चों को वितरीत किये स्वेटर


विभिन्न विद्यालयों के 786 बच्चों को वितरीत किये स्वेटर
 

राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा सुदूर गावों के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 786 बच्चों को सर्दी से बचाव के लिये स्वेटर वितरीत किये। 
 
विभिन्न विद्यालयों के 786 बच्चों को वितरीत किये स्वेटर
राउप्रावि काकरीमाता विद्यालय के 151 विद्यार्थियों, कदवाल के 140,राप्रावि कलासुआफला के 85, नानकाघटा के 40, आडावेला के 47, मतलाईफला के 139, केसरपुरा के 40 तथा गरनाला के 144 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरीत किये। 

उदयपुर 31 जनवरी 2020। राउण्ड टेबल इण्डिया द्वारा सुदूर गावों के विभिन्न राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत 786 बच्चों को सर्दी से बचाव के लिये स्वेटर वितरीत किये। 

टेबल चेयरमेन हुसैन मुस्तफा ने बताया कि ऋषभदेव तहसील के गरनाला कोटड़ा ग्राम पंचायत के अधीन आने वाले 8 राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक में अध्ययनरत 786 बच्चों को स्वेटर वितरीत किये। 

उन्होंने बताया कि राउप्रावि काकरीमाता विद्यालय के 151 विद्यार्थियों, कदवाल के 140,राप्रावि कलासुआफला के 85, नानकाघटा के 40, आडावेला के 47, मतलाईफला के 139, केसरपुरा के 40 तथा गरनाला के 144 विद्यार्थियों को स्वेटर वितरीत किये। इस अवसर पर सौरभ जैन सहित अनेक टेबलर मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal