उदयपुर 17 दिसम्बर 2019। उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा यूसीसीआई भवन के अरावली सभागार में अपरान्ह 4 बजे माईनिंग से जुडे मुद्दों पर एक परिचर्चात्मक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के आरम्भ में अध्यक्ष रमेश कुमार सिंघवी ने माईनिंग से जुडे सभी सदस्य उद्यमियों का यूसीसीआई में स्वागत किया। अध्यक्ष सिंघवी ने कहा कि माईनिंग से जुडे उद्यमियों को आज कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड रहा है। यूसीसीआई द्वारा माईनिंग सम्बन्धी इन समस्याओं के निराकरण हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं।
यूसीसीआई की माईनिंग सब कमेटी के चेयरमैन पूर्वाध्यक्ष एम.एल. लूणावत ने सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन राॅयल्टी पर सर्विस टैक्स के केस के विशय में बताया कि गत पांच माह से सुप्रीम कोर्ट द्वारा हियरिंग की तारीख बढाई जा रही है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्टे दिये हुए भी दो साल बीत गये। सरकार द्वारा बकाया सर्विस टैक्स जमा करवाने हेतु जारी एमनेस्टी स्कीम ”सबका विश्वास“ योजना के तहत आवेदन की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर 2019 है। अतः उद्यमी जो भी निर्णय लेना चाहें तुरन्त लेवें। एमनेस्टी स्कीम ”सबका विश्वास“ योजना के बारे में मैसर्स केशव मालू एण्ड एसोसिएट्स की श्रीमति रश्मि मालू द्वारा मार्गदर्शन दिया गया।
बैठक के दौरान सरकार द्वारा राॅयल्टी पर पुनः लैण्ड टैक्स लागू किये जाने, डीएमएफटी सम्बन्धी अधिसूचना, ट्रांजिट पास, माईनिंग लीज के आवन्टन हेतु लागू की गई नई ऑक्शन प्रक्रिया में व्याप्त विसंगतियों आदि मुद्दों पर चर्चा पर चर्चा की गई।
बैठक में अरावली मिनरल्स, खेतान बिजनेस काॅर्पोरेशन, वारटल एनटरप्राईजेज, शर्मा मार्मो, हर्ष मार्मो, एसोसिएटेड सोपस्टोन, सोनी मार्बल, श्री कैलाश खनिज उद्योग, आशीर्वाद मिनरल्स, सिद्धा टैल्क आदि सहित माईनिंग इण्डस्ट्री से जुडे उद्यमियों ने भाग लिया।
बैठक का संचालन मानद महासचिव प्रतीक हिंगड ने किया। बैठक के अन्त में वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमन्त जैन ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal