उदयपुर को लो कार्बन सिटी कैसे बनाएं विषयक पर चर्चा
आज जिला परिषद में शहर में बढ़ते कार्बन की मात्रा कम करने के लिए डेनमार्क के सहयोग से होने वाले प्रोजेक्ट को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में चर्चा हुई कि किस तरह उदयपुर को लो कार्बन सिटी बनाया जाए।
आज जिला परिषद में शहर में बढ़ते कार्बन की मात्रा कम करने के लिए डेनमार्क के सहयोग से होने वाले प्रोजेक्ट को लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में चर्चा हुई कि किस तरह उदयपुर को लो कार्बन सिटी बनाया जाए।
कलेक्टर विकास भाले की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में सभापति रजनी डांगी, यू.आई.टी सेक्रेटरी आर.पी शर्मा, नगर परिषद आयुक्त सत्यनारायण आचार्य, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के साथ ही संबंधित विभागों के आलाअधिकारी व प्लांट के अंतर्गत काम करने वाली कंसल्टेंट कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में शहर में मौजूदा कार्बन की मात्रा व उसे कम करने के विकल्प और इस काम के लिए बनने वाले डी.पी.आर पर चर्चा हुई।
जानकारी है कि शहर में कार्बन की मात्रा कम करने के लिए केन्द्र सरकार व डेनमार्क के सहयोग से यह कार्य संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यू.एन.ई.पी) के तहत किया जाएगा। इसमें शहर में उत्सर्जित हो रहे कार्बन की मात्रा का अध्ययन होगा और उसे नियंत्रण करने के प्रयास होंगे।
प्रशासनिक स्तर पर यह पहली बैठक आयोजित हुई है। यहां काम के लिए दिल्ली की अरबन मास ट्रांजिट कंपनी (यूएमटीसी) को कंसल्टेंट नियुक्त किया गया है, जो यू.आई.टी की मॉनिटरिंग में कार्बन मोबिलिटी प्लान तैयार करेगी। इसके साथ ही संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के विशेषज्ञ भी उदयपुर आएंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal