geetanjali-udaipurtimes

डूंगरपुर: दिशा बैठक में राजकुमार रोत और मन्नालाल रावत के बीच विवाद

सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा
 | 

डूंगरपुर 30 दिसंबर 2025। दिशा समिति की बैठक के दौरान हुए घटनाक्रम को लेकर बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत और उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत के बीच विवाद और एक दूसरे पर ज़ुबानी हमला चर्चा का विषय बना हुआ है।  

उदयपुर सांसद रावत ने आरोप लगाया कि सांसद राजकुमार रोत डूंगरपुर को अलगाववाद की दिशा में ले जाना चाहते हैं और स्कूलों में दोपहर का भोजन बंद कराने की साजिश कर रहे हैं।

डॉ. रावत ने कहा कि दिशा समिति की बैठक के दौरान सांसद राजकुमार रोत और विधायक उमेश डामोर ने अशोभनीय टिप्पणियां कीं, थप्पड़ मारने की कोशिश की, जान से मारने की धमकी दी और राजनीतिक छींटाकशी की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सांसदों और जनप्रतिनिधियों को लगातार उकसाने का प्रयास किया गया, जबकि वे मर्यादित भाषा में बात कर रहे थे।

उधर, सांसद राजकुमार रोत ने भी बयान जारी कर कहा कि बैठक में उन्होंने केवल काम की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे, लेकिन उनकी बातों को नजरअंदाज कर टोकने का प्रयास किया गया, जिससे माहौल गरमा गया। डूंगरपुर में कलेक्टर कार्यालय के सामने हुए इस घटनाक्रम के दौरान स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि सुरक्षाकर्मियों को बीच-बचाव करना पड़ा।

#Dungarpur #RajasthanPolitics #DISHAMeeting #RajkumarRoat #MannalalRawat #Udaipur  #UdaipurTime  #UdaipurTimesOfficial #BAP #BJP #UdaipurTimesNews #Banswara #RajasthanNews #PoliticalClash #TribalRegion