निराश्रित बच्चों को बच्चों को बांटे स्कूल बैग,फल एवं मिठाई
लायन्स क्लब एलीट ने आज अपने नवीन सत्र की शुरूआत करते हुए हिरणमगरी से.14 स्थित आश्रय सेवा संसथान के निरारित बच्चों को फल एवं मिठाई बांटी।लायन्स क्लब महाराणा ने आज तितरड़ी स्थित आसरा विकास संस्थान के ओपन शेल्टर होम में बच्चें को स्कूल बैग बांटे। क्लब अध्यक्ष सी.एस.राठौड़ ने बताया कि इस शेल्टर होम के बच्चें बहुत ही निर्धन है एवं उनके पास पुस्तकें व कॉपिया ले जाने के लिए भी बैग नहीं थे। इस जरूरत को देखते हुए क्लब ने बच्चों को बैग प्रदान करने का निर्णय लिया।
लायन्स क्लब एलीट ने आज अपने नवीन सत्र की शुरूआत करते हुए हिरणमगरी से.14 स्थित आश्रय सेवा संसथान के निरारित बच्चों को फल एवं मिठाई बांटी। जिन्हें प्राप्तकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठी।
क्लब अध्यक्ष प्रसून भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान में निवासरत 35 बालक-बालिकाओं को जरूरत की और सामग्री उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सचिव अभिषेक जैन, कोषाध्यक्ष चिराग मेहता, अशोक चौधरी, पंकज भारद्वाज, नितिन शुक्ला व ओमप्रकाश अग्रवाल मौजूद थे।
लायन्स क्लब महाराणा ने आज तितरड़ी स्थित आसरा विकास संस्थान के ओपन शेल्टर होम में बच्चें को स्कूल बैग बांटे। क्लब अध्यक्ष सी.एस.राठौड़ ने बताया कि इस शेल्टर होम के बच्चें बहुत ही निर्धन है एवं उनके पास पुस्तकें व कॉपिया ले जाने के लिए भी बैग नहीं थे। इस जरूरत को देखते हुए क्लब ने बच्चों को बैग प्रदान करने का निर्णय लिया। आगे भी इस होम के बच्चों के विकास के लिये जरूरतमंद सामग्री उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर संजय कोठारी, योगेश चौधरी, डॉ. रीना राठौड़,सचिव अशोक माण्डावत, रविन मेहता, राजीव भारद्वाज, चेतन चौधरी, राकेश, अरविन्द लाठी, सुशील, चन्द्रग्रुप्त सिंह सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal