छात्रों को स्वेटर वितरित
रोटरी क्लब उदयपुर एलीट ने ढीकली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कक्षा पाँचवी से ग्यारहवीं तक के आदिवासी बच्चों को 200 स्वेटर वितरित किए।
रोटरी क्लब, उदयपुर ‘एलीट’ ने ढीकली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे कक्षा पाँचवी से ग्यारहवीं तक के आदिवासी बच्चों को 200 स्वेटर वितरित किए।
क्लब सचिव रोटॉरियन रमेश मोदी ने बताया की क्लब सदस्य पुनीत टाया और परमेश्वर अग्रवाल के सहयोग से यह वितरण किया गया। सर्दियों के आरंभ मे ही गरम स्वेटर बचों के लिए अत्यंत उपयोगी होंगे।
वितरण समारोह मे क्लब के चार्टर अध्यक्ष यशवंत मांडवारा ने बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई कर आगे बढऩे के लिए प्रोत्सासहित किया।
प्रचार्या कमलेंद्र सिंह ने रोटरी क्लब एलीट का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सृष्टि मोदी ने सहयोग किया। उल्लेखनीय है की इसी विद्यालय मे रोटरी एलीट द्वारा पूर्व में 1000 अभ्यास पुस्तिकाएँ और 8 पत्रिकाओं का सबस्क्रिपशन भी प्रदान किया गया था।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
