25 हजार विद्यार्थियों के लिये भोजन वितरीत किया


25 हजार विद्यार्थियों के लिये भोजन वितरीत किया

रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा उदयपुर जिले के 210 सरकारी विद्यालयों के 25000 विद्यार्थियों को भोजन वितरित किया गया। क्लब के सचिव दिनमय चौधरी ने बताया कि रोटरी अंतराष्ट्रीय द्वारा संचालित टीच, विंस कार्यक्रम के अंतर्गत आज क्लब द्वारा स्व.राजेंद्र सिंह चौधरी के स्मृति में उदयप

 

25 हजार विद्यार्थियों के लिये भोजन वितरीत किया

रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा उदयपुर जिले के 210 सरकारी विद्यालयों के 25000 विद्यार्थियों को भोजन वितरित किया गया। क्लब के सचिव दिनमय चौधरी ने बताया कि रोटरी अंतराष्ट्रीय द्वारा संचालित टीच, विंस कार्यक्रम के अंतर्गत आज क्लब द्वारा स्व.राजेंद्र सिंह चौधरी के स्मृति में उदयपुर जिले के लगभग 25000 स्कूली विद्यालय के विद्यार्थियों को भोजन अक्षय पात्र के माध्यम से वितरीत करवाया गया।

इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष चेतन प्रकाश जैन ने राजकीय माध्यमिक विद्यालय रामनगर भुवाणा के बच्चों को स्वस्थ, स्वछ रहने के बारे में प्रशिक्षण दिया। क्लब के मार्गदर्शक हंसराज चौधरी ने राम नगर माध्यमिक विद्यालय के लिये कक्षा कक्ष एवं छत निर्माण, स्कूल के मेन्टेन्स के लिये आर्थिक सहायता स्वीकृत की प्रदान की।

CLICK HERE to DOWNLOAD UdaipurTimes on your Android device

इससे पूर्व क्लब के सदस्यों ने चित्रकूट नगर स्थित अक्षय पात्र की रसोई एवम वृहद स्तर पर स्वच्छ, हाईजेनिक भोजन पकाने की प्रक्रिया को बारिकि से समझा एवम जिले में स्थित सरकारी स्कूलों में भोजन वितरित करने वाली वैन को मुकेश, सुनीत ऑर्डिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। अंत मे राम नगर स्कूल के बच्चों को भोजन करवाया गया। इस अवसर पर क्लब मेवाड़ के मुकेश चौधरी, पूनम चौधरी, लीना चौधरी, डॉ बापना, डॉ हिमांशु, सुरेश जैन, नरेश त्रिवेदी, योगेश, सोनल पगारिया, नलिन जैन सहित क्लब सदस्य पदाधिकारी मौजूद रहे धन्यवाद की रस्म अक्षय पात्र के अभिनव ने अदा की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal