निःशक्तजन को सिलाई मशीने व सहायक उपकरण वितरित
विश्व विकलांग दिवस-2015 की पूर्व संध्या पर बुधवार को नारायण सेवा संस्थान की ओर से मानव मन्दिर प्रांगण सेक्टर-4 में दो दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ हुआ।
विश्व विकलांग दिवस-2015 की पूर्व संध्या पर बुधवार को नारायण सेवा संस्थान की ओर से मानव मन्दिर प्रांगण सेक्टर-4 में दो दिवसीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ हुआ।
प्रथम दिन संस्थान के पोलियो अस्पताल में देश के विभिन्न भागों से निःशुल्क ऑपरेशन के बाद स्वरोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले निःशक्तजनों को सिलाई मशीने, मोबाईल सुधार टूल किट तथा ट्राई साइकिल, व्हील चेयर बैसाखी आदि सहायक उपकरण वितरित किए गए। विश्व के उन निःशक्त बच्चों के नाम केक भी काटा गया, जिनका आज जन्म दिन था।
मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग उदयपुर के उपनिदेशक श्री गिरीश भटनागर थे। अध्यक्षता संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश मानव ने की। विशिष्ट अतिथि महाराणा प्रताप वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष श्री भंवर सेठ, रॉटरी क्लब उदय के श्री गिरीश कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ प्रीति तथा परीवीक्षा अधिकारी श्री आशुतोष राठौड थे।
अतिथियों का स्वागत करते हुए श्री कैलाश मानव ने कहा कि आज के दिन निःशक्तजन की सेवा और पुनर्वास के लिए संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने बताया कि देश में आज भी 1 करोड़ 70 लाख लोग विभिन्न कारणों से विकलांगता का दंश झेल रहे हैं। जिनकी सेवा,चिकित्सा और पुनर्वास के लिए हमें सामूहिक प्रयास करने होंगे।
संस्थान अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में 18 महिला-पुरूषों को सिलाई प्रमाण पत्र व सिलाई मशीने, 16 को मोबाईल सुधार किट तथा मेहन्दी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 8 महिलाओं को प्रमाण पत्र, मेहन्दी व मेहन्दी अंकन पुस्तिकाएं दी गई। कार्यक्रम में संस्थान के मूक बधिर बच्चों ने जिम्नास्टिक व प्रज्ञाचक्षु बालकों ने नृत्य व गीतों की प्रस्तुतियां दी।
मुख्य अतिथि श्री गिरीश भटनागर ने निःशक्तजन के लिए राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए अधिकाधिक लाभ उठाने की निःशक्तजन से अपील की। संचालन श्री महिम जैन ने किया। संस्थान निदेशक श्रीमती वन्दना अग्रवाल ने बताया कि 3 दिसम्बर को अन्तर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर पूर्व पोलियोग्रस्त 201 बच्चों व किशोर किशोरियों के निःशुल्क ऑपरेशन का विशेष आयोजन किया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal