200 बच्चों को वर्ष भर की पढ़ाई की सामग्री वितरीत की
इम्पेट्स संस्था द्वारा आज पहाड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आज 200 बच्चों को वर्ष भर की पढ़ाई की सामग्री वितरीत
इम्पेट्स संस्था द्वारा आज पहाड़ा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आज 200 बच्चों को वर्ष भर की पढ़ाई की सामग्री वितरीत की। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा, सीसीपीओ पुनीत शर्मा, कुशलबाग मार्बल के प्रबन्ध निदेशक परमेश्वर अग्रवाल थे।
संस्था की अध्यक्षा मंजू लक्ष्मी ने बताया कि अतिथियों ने सभी 200 बच्चों को वर्ष भर के लिये स्कूल बेग्स, स्कूल ड्रेस जूते, मोजे, स्वेटर, छाता, पुस्तिका, ड्राईंग बुक, पेन्सिल पैकेट, शापर्नर, रबर, कलर बाॅक्स, पानी की बोतल आदि हर छोटी-बड़ी वस्तु प्रदान की। इन वस्तुओं को मिलने के बाद अब बच्चों की पढ़ाई में कोई रूकावट नहीं आयेगी। इस अवसर पर साबिया नवतेज, स्वपनिल, कपिल, चाकसू, साहिल, निशान्त, दिग्विजय, ब्लेसी, अलंकृता, श्रेया, अनिता, विष्णु, मीनल, सोनू, खुशी, अखिल, मोहित, सिद्धिक एवं जुनैद मौजद थे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal