उदयपुर। कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाने के लिए इनरव्हील क्लब उदयपुर ने विद्यालयी छात्राओं सहित विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजर और मास्क सहित विविध सामग्री का वितरण किया गया।
क्लब सचिव चंद्रकला कोठारी ने बताया कि राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुंदरवास में बालिकाओं को सैनिटाइजर वितरण किए गए।
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रश्मि पगारिया ने कहा कि इस वर्ष इनरव्हील क्लब बालिकाओं के लिए को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहता है। निकट भविष्य में विद्यालय की बालिकाओं के लिए भी क्लब कही ओर से विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाएंगे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरस्वती माहेश्वरी ने क्लब अध्यक्षा रश्मि पगारिया का उपरना पहनाकर स्वागत किया।
आईएसओ कविता श्रीवास्तव ने बताया कि शीघ्र ही इनरव्हील की थीम का संदेश देते मास्क, कैप, कार स्टीकर, व चैराहे पर ठेले वालों को छतरी का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षा अंजू माहेश्वरी, शीला तलेसरा, पूर्व सचिव रेखा कुमार, कोषाध्यक्ष दर्शन सिंघवी, आईएसओ कविता श्रीवास्तव, कार्यकारिणी सदस्य बेला जैन, कमला जैन, आशा तलेसरा, विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था।
कोरोनाकाल में जब लोगों की आंखें से आंसू थम नहीं रहे थे, ऐसे में चिकित्सक ही थे जिन्होंने उनके आंसू पोछने का कार्य किया है। ऐसे उद्देश्य लेकर चले चिकित्सकों का आज इनरव्हील क्लब दिवास ने सम्मान किया।
क्लब अध्यक्ष शिल्पा नाहर ने बताया कि आज आयोजित एक समारोह में सेवा भारती उदयपुर में सलाहकार चिकित्सा चिकित्सक और एक्यूपंक्चर चिकित्सक डॉ बी.एल. सिरोया, जिला कैंसर नोडल अधिकारी एवं चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ अक्षय कावड़िया, दलाल आई हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश दलाल’ नीलेश अस्पताल उदयपुर के जनरल सर्जन डॉ नीलेश मेहता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ राजरानी शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं बांझपन विशेषज्ञ डॉ प्राची मेहता, मौखिक और मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ हिमांशु गुप्ता, न्यूरोसर्जन डॉ गोविंद मंगल, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ संपत कोठारी को उपरना ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र प्रदानकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सचिव सोनिका सिंघवी सहित अनेक सदस्याएं मौजूद थी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal